जहानाबाद: पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार प्रसार थम गया. अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होनेवाला है. इस चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार ने कई चुनावी सभाएं की और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में तबाड़तोड़ रैली कर उन्हें जिताने की अपील की.
ऐसे पड़ा 'क्विंटल बाबा' नाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पन्द्रह साल वाली पति- पत्नी की सरकार में बाढ़ पीड़ितों को अनाज नहीं मिलता था. हमारी सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को एक क्विंटल अनाज घर तक पहुंचाया. लोग मुझे 'क्विंटल बाबा' कहने लगे थे.
सीएम ने मोदी की सरकार की योजनाओं को गिनाया
वहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं का व्याख्यान किया. 2006 में सुखाड़ स्थिति बन रही थी. उस वक़्त विभाग को बोला इस पर क्या तैयारी है. इसके बाद हमने सारी व्यवस्थाएं करवाई. गांव-गांव तक टैंकर और टंकी से पानी पहुंचाया.
बाढ़ के बाद घर-घर पहुंचाया अनाज
सीएम ने आरजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पंद्रह साल सरकार ने कुछ नहीं किया था. मंच पर बैठे संजय झा की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि संजय झा बैठे हुए हैं इनसे पूछिये. 2007 में दरभंगा बाढ़ आई थी. हमारी सरकारी बाढ़ पीड़ितों के घर-तक एक क्विंटल अनाज पहुंचाया था. पति पत्नी वाली सरकार में लिस्ट बनाने में चार साल लग जाते थे. सीएम ने कहा कि जब वे दरभंगा दौरे पड़ गए तो वहां भी लोगों ने उन्हें 'क्विंटल बाबा' के नाम से पुकारा.
'अब न कोई भूत आएगा न ही लालटेन युग'
इसके बाद सीएम ने लालू प्रसाद पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि लालू यादव जेल के अंदर बैठकर लालटेन पर खुला पत्र लिखते हैं. क्या समय था किसी से छुपा हुआ नहीं है. इसी मगध क्षेत्र में नरसंहार होता था. बिहार का नाम बदनाम होता था. बिहारी बाहर जाते थे तो अपना पहचान छिपाते थे. आज गर्व से कहते हैं हम बिहारी हैं. बिजली घर तक पहुंच गया है. अब न कोई भूत आएगा न ही लालटेन युग आएगा.
सीएम का फूल माला से स्वागत
बता दें कि नीतीश कुमार मखदुमपुर सभा के बाद अतरी सभा में हेलीकॉप्टर से आये. मंच पर पहुंचते ही सीएम का फूल माला से स्वागत किया गया. नीतीश कुमार से पहले गया लोकसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विजय मांझी ने अपनी बात रखी. विजय मांझी ने गया में पेयजल संकट पर नीतीश कुमार से गुहार लगाई. वहीं, सीएम नीतीश के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी सभाएं की.