जहानाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के तहत जहानाबाद जिले के मादिल एवं पकरी गांव में पहुंचकर कई योजनाओं उद्घाटन किया. जीविका दीदी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा लगाया गया स्टॉल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मादिल गांव में नौका विहार का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जन जीवन हरियाली के तहत गांव में तालाब का निर्माण कराया गया है.
ये भी पढ़ें- RJD Minister Controversial statement: 'जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला होता है.. इस बार किसी देश पर होगा'
'सभी लोग अपना धर्म मानने को स्वतंत्र' : टाउन हॉल में जीविका दीदियों के साथ नीतीश कुमार ने बैठक भी की. पकरी गांव में घूम-घूम कर लोगों से संवाद किया और समस्याओं को सुना. मीडिया ने जब मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस ग्रंथ पर आपत्तिजनक बात कही गई है, तो उन्होंने कहा कि यह बात गलत है. सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था है. सभी लोगों को अपने धर्म की आस्था मानने की स्वतंत्रता है. इसलिए किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक बात करना गलत है.
"सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के पूजा पाठ की स्वतंत्रता है. लेकिन किसी को किसी के धर्म पर आपत्तिजनक बात कहना गलत है. महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है सरकार आगे भी चलती रहेगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'महागठबंधन में सब ठीक अफवाह उड़ाई जा रही' : जब उनसे मीडिया द्वारा प्रश्न पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के खिलाफ बयान कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. जब मीडिया ने पूछा कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है ? तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं. महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. सरकार चलती रहेगी.
'सरकार कर रही आम जनता के फायदे की काम' : इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज जो ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, ये सब सरकार की ही देन है. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर काम कर रही है, जिससे आम जनता को फायदा हो सके. मुख्यमंत्री द्वारा विकलांग बच्चों से मिलकर उनको प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया. सरकार विकलांग एवं महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है. समाधान यात्रा के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा 5 विकलांगों को प्रमाण पत्र दिया गया. 1 विकलांग को श्रवण यंत्र दिया गया.