जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जहानाबाद बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को टीम ने मीटर बाइपास कर एवं बिना वैध कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए नौ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है.
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग ने 50 हजार रुपये का लगाया जुर्माना, गृहस्वामी की हार्ट अटैक से मौत
बिजली चोरी करते हुए 9 लोग गिरफ्तार : इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सहायक बिजली अभियंता प्रमोद कुमार निराला के नेतृत्व में रतनी प्रखंड अंतर्गत नारयणपुर एवं बिशुनपुर ग्राम में मीटर जांच अभियान चलाया गया. जहां बिजली चोरी करते हुए नौ लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में छोटन शर्मा पर 275886 लाख रुपए, मुनी यादव पर 30968, भोला यादव पर 29816, रूपदेव यादव पर 29816, डोमन यादव पर 22560, मनोज प्रसाद पर 12446 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है. इस तरह की कार्रवाई के बाद इलाके में बिजली चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है.
'मानो देवी पर 6516, शम्भू गिरी पर 8358 एवं सुदामा शरण सिंह पर 15690 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया गया है. इस छापेमारी अभियान में कनीय विद्युत अभियंता शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे.' - सुनील कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता