जहानाबाद : बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 2.15 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 1.12 करोड़ पुरुष और 1.01 करोड़ महिला और 599 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया.
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 51.40 फीसद मतदान हुआ जबकि घोसी में 56.05 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. मखदुमपुर अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित क्षेत्र में 54.75 फीसद लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी दिखाई.
- राज्य के शिक्षा मंत्री का भविष्य बुधवार को ईवीएम में सील हो गया है. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के साथ आरजेडी के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 10 नवंबर को होगा.
- जिला पदाधिकारी ने बताया कि कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जहानाबाद और अरवल जिले का ईवीएम जमा करा दिया गया है. पिछले बार की तुलना में इस बार अधिक प्रतिशत में मतदान हुये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया.
- कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, दस्ताना, मास्क की व्यवस्था की गई थी. सभी व्यक्ति मास्क पहनकर मतदान कर रहे थे. मतदान करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया गया .