जहानाबाद : जहानाबाद के आदर्श मिडिल स्कूल ऊंटा परीक्षा केंद्र में एग्जाम दे रहे इंटर के छात्र गुलशन कुमार काफी परेशान हैं. ये सेंटर लड़कियों के लिए बनाया गया है. लेकिन इसी सेंटर पर फीमेल छात्र के रूप में वो भी परीक्षा दे रहे हैं. हालांकि इससे उनको परीक्षा देने में भी परेशानी हो रही है. गुलशन कुमार ने बताया कि पहले दिन केंद्राध्यक्ष को भी ये विश्वास नहीं हुआ कि उन्हें इसी सेंटर पर परीक्षा देनी है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट
गुलशन कुमार ने अपना प्रवेश पत्र दिखाते हुए कहा कि प्रवेश पत्र के 'लिंग' वाले कॉलम में 'फीमेल' लिखा होने की वजह से उन्हें लड़कियों के सेंटर पर परीक्षा ली जा रही है. दिक्कत ये है कि जब रिजल्ट जारी होगा तो उन्हें करेक्शन के लिए बोर्ड के चक्कर काटने होंगे.
छात्र गुलशन कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग की गलती के कारण उन्हें फजीहत उठानी पड़ रही है. छात्र ने कहा कि मैने फॉर्म के जेंडर वाले कॉलम में 'मेल' लिखा था लेकिन ऊपर के बैठे लोगों ने उसे 'फीमेल' कर दिया. जिसके कारण परीक्षा के रिज़ल्ट पर भी उन्हें परेशानी हो सकती है.
गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी रात के अंधेरे में गाड़ियों की हेडलाइटों के सहारे छात्र परीक्षा देते हैं. तो कभी क्लर्कियल मिस्टेक से छात्र विभाग के चक्कर काटने को मजबूर होते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP