ETV Bharat / state

दरधा नदी के संगम घाट पर शिकार की तलाश में बैठा था घड़ियाल, तभी...

जहानाबाद में दरधा नदी के संगम घाट पर घड़ियाल दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में रहे. घाट के किनारे शिकार की तलाश में घड़ियाल काफी देर तक बैठा रहा. पढ़ें पूरी खबर-

जहानाबाद में घड़ियाल
जहानाबाद में घड़ियाल
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:15 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) शहर से गुजरने वाली दरधा नदी (Dardha River) के संगम तट पर घड़ियाल (Alligator) देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था. लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना देकर बताया कि एक घड़ियाल शिकार की तलाश में नदी किनारे बैठा हुआ है. काफी देर तक घड़ियाल नदी किनारे घाट की सीढ़ियों पर घूमता रहा.

ये भी पढ़ें- घर में घुसा मगरमच्छ, अटकी रहीं लोगों की सांसें

लोगों की चहलकदमी बढ़ते ही घड़ियाल वापस नदी में चला गया. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घड़ियाल काफी लंबा था. तकरीबन 8 फीट तक उसकी लंबाई थी. नदी में दोनों किनारों पर काफी देर तक वो घूमता रहा. इस दौरान घाट के किनारे अफरातफरी मची रही. कुछ लोगों ने नदी किनारे बैठे घड़ियाल की फोटो भी क्लिक कर ली. ये पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर मगरमच्छ को देख अटक गईं सांसें, लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने घड़ियाल होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. हालाकि पुलिस के आने से पहले ही घड़ियाल दरधा नदी की धारा में आगे की ओर निकल गया. घड़ियाल देखे जाने के बाद स्थानीय लोग नदी की ओर जाने से डर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक घड़ियाल पकड़ा नहीं जाता दहशत बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ, लोगों ने दी वन विभाग को सूचना

बाढ़ के चलते बिहार के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में घड़ियालों का आना कोई नई बात नहीं है. सावधानी जरूरी है. लोगों को बाढ़ में नदियों से दूरी बनाकर रहनी चाहिए. ऐसे मामले में काफी सूझबूझ और समझदारी के साथ काम लेना चाहिए. जितनी जल्दी हो वन विभाग को सूचना देना चाहिए. ताकि कोई अनहोनी का शिकार न हो.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) शहर से गुजरने वाली दरधा नदी (Dardha River) के संगम तट पर घड़ियाल (Alligator) देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था. लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना देकर बताया कि एक घड़ियाल शिकार की तलाश में नदी किनारे बैठा हुआ है. काफी देर तक घड़ियाल नदी किनारे घाट की सीढ़ियों पर घूमता रहा.

ये भी पढ़ें- घर में घुसा मगरमच्छ, अटकी रहीं लोगों की सांसें

लोगों की चहलकदमी बढ़ते ही घड़ियाल वापस नदी में चला गया. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घड़ियाल काफी लंबा था. तकरीबन 8 फीट तक उसकी लंबाई थी. नदी में दोनों किनारों पर काफी देर तक वो घूमता रहा. इस दौरान घाट के किनारे अफरातफरी मची रही. कुछ लोगों ने नदी किनारे बैठे घड़ियाल की फोटो भी क्लिक कर ली. ये पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर मगरमच्छ को देख अटक गईं सांसें, लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने घड़ियाल होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. हालाकि पुलिस के आने से पहले ही घड़ियाल दरधा नदी की धारा में आगे की ओर निकल गया. घड़ियाल देखे जाने के बाद स्थानीय लोग नदी की ओर जाने से डर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक घड़ियाल पकड़ा नहीं जाता दहशत बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ, लोगों ने दी वन विभाग को सूचना

बाढ़ के चलते बिहार के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में घड़ियालों का आना कोई नई बात नहीं है. सावधानी जरूरी है. लोगों को बाढ़ में नदियों से दूरी बनाकर रहनी चाहिए. ऐसे मामले में काफी सूझबूझ और समझदारी के साथ काम लेना चाहिए. जितनी जल्दी हो वन विभाग को सूचना देना चाहिए. ताकि कोई अनहोनी का शिकार न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.