जहानाबाद: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है. इसको लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल में भी पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बनाया गया अलग वार्ड
सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए एक अलग से वार्ड बनाया गया है, जिसे पूरी तरह से साफ-सफाई के साथ रखा गया है. अगर ऐसा कोई मरीज आता है तो उसका इलाज इसी वार्ड में किया जाएगा. इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं और डॉक्टरों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.
हालांकि जिले में अब तक एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर इस बीमारी से निपटने के लिए अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं.
बचाव के लिए लगाए गए हैं होर्डिंग
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बीके झा बताते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में सभी को प्रशिक्षण भी दिया गया है. ऐसे डॉ. भी हैं जो इस बीमारी का बेहतर इलाज कर सकते हैं और कई लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.