ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे DM और SP, कई दुकानों को किया सील

गुरुवार को डीएम और एसपी ने घोसी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

jehanabad
jehanabad
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:38 PM IST

जहानाबाद: जिले में लगातार हो रहे लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर डीएम नवीन कुमार एवं एसपी मनीष कुमार ने घोसी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि घोसी बाजार में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बाजार का निरीक्षण किया और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रावई की गई.

वसूला गया जुर्माना
डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा गया. उनसे जुर्माना भी वसूला गया. वहीं एक टायर दुकान को भी सील किया. इस दौरान जिले में कई वाहनों को भी जब्त किया गया. जब्त वाहनों में चार हाईवा ट्रक और बाइक भी शामिल हैं. साथ ही कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है. जिला पदाधिकारी ने घोसी के अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाए. जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके दुकान को सील किया जाए.

पीएचसी का भी किया निरीक्षण
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने घोसी पीएचसी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएचसी के प्रभारी को कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही घोसी इलाके में संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही बेवजह घरों से बाहन न निकले का आग्रह भी किया.

जहानाबाद: जिले में लगातार हो रहे लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर डीएम नवीन कुमार एवं एसपी मनीष कुमार ने घोसी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि घोसी बाजार में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बाजार का निरीक्षण किया और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रावई की गई.

वसूला गया जुर्माना
डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई लोगों को बिना मास्क पहने पकड़ा गया. उनसे जुर्माना भी वसूला गया. वहीं एक टायर दुकान को भी सील किया. इस दौरान जिले में कई वाहनों को भी जब्त किया गया. जब्त वाहनों में चार हाईवा ट्रक और बाइक भी शामिल हैं. साथ ही कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है. जिला पदाधिकारी ने घोसी के अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाए. जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके दुकान को सील किया जाए.

पीएचसी का भी किया निरीक्षण
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने घोसी पीएचसी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएचसी के प्रभारी को कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही घोसी इलाके में संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. साथ ही बेवजह घरों से बाहन न निकले का आग्रह भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.