ETV Bharat / state

जहानाबाद में हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार - फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

जहानाबाद पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से एक बड़ा थ्रिनेट, एक देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 8:08 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी जिले के एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. दरअसल, शुक्रवार को नोआवा गांव निवासी कन्हैया कुमार को मिरगंज गांव निवासी मुन्ना कुमार द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें- मेले में लहरा रहे थे तमंचा.. पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा.. 2 देसी कट्टा समेत 2.12 लाख रुपये बरामद

इस घटना की सूचना जिले के एसपी दीपक रंजन को दी गई. एसपी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और पुलिस ने मुन्ना कुमार के घर को घेरकर तलाशी लेना शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उसके घर से एक बड़ा थ्रिनेट, एक देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गोली चलाने वाले मुन्ना कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कन्हैया कुमार छठ पूजा को लेकर घाट की सजावट कर रहा था. डेकोरेशन का कुछ सामान लाने के लिए मीरगंज गांव गया था. गांव पहुंचने पर कन्हैया कुमार से मुन्ना कुमार मारपीट करने लगा. जब कुछ गांव के लोग इस घटना की जानकारी लेने गए तो उस व्यक्ति ने गोली चला दी, जिसमें कन्हैया कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में कराया जा रहा है, लेकिन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में बीच सड़क पर पटककर पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई

एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस व्यक्ति का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके खिलाफ शकूराबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ जो भी घटना को अंजाम देने में शामिल थे, उसे भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी जिले के एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. दरअसल, शुक्रवार को नोआवा गांव निवासी कन्हैया कुमार को मिरगंज गांव निवासी मुन्ना कुमार द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें- मेले में लहरा रहे थे तमंचा.. पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा.. 2 देसी कट्टा समेत 2.12 लाख रुपये बरामद

इस घटना की सूचना जिले के एसपी दीपक रंजन को दी गई. एसपी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और पुलिस ने मुन्ना कुमार के घर को घेरकर तलाशी लेना शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उसके घर से एक बड़ा थ्रिनेट, एक देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गोली चलाने वाले मुन्ना कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कन्हैया कुमार छठ पूजा को लेकर घाट की सजावट कर रहा था. डेकोरेशन का कुछ सामान लाने के लिए मीरगंज गांव गया था. गांव पहुंचने पर कन्हैया कुमार से मुन्ना कुमार मारपीट करने लगा. जब कुछ गांव के लोग इस घटना की जानकारी लेने गए तो उस व्यक्ति ने गोली चला दी, जिसमें कन्हैया कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में कराया जा रहा है, लेकिन पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में बीच सड़क पर पटककर पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई

एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस व्यक्ति का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके खिलाफ शकूराबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ जो भी घटना को अंजाम देने में शामिल थे, उसे भी पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.