जहानाबाद: मुंबई से लौटे एक प्रवासी मजदूर की मौत जहानाबाद में हो गई. मृतक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. युवक मोतिहारी जिले के ढाका इलाके के कुंडवा चैनपुर गांव का निवासी था. इस मौत के साथ ही अब बिहार में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.
परिजनों ने बताया कि हम सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी जिले के ढाका अपने गांव जा रहे थे. कई घंटों से उसने कुछ नहीं खाया था. जैसे ही गाड़ी जहानाबाद पहुंची उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना हमने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने एंबुलेंस मंगवा कर मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मजदूर कोरोना संक्रमित था
मजदूरों का कहना था कि ट्रेन में खाने को कुछ नहीं मिला. सभी ने बताया कि युवक ने 4 दिन से कुछ नहीं खाया था. वहीं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा से वह मजदूर अपने गांव मोतिहारी के ढाका जा रहा था. इसी दौरान अचानक जहानाबाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई. 23 मई को उसे जहानाबाद स्टेशन पर उतारा गया था. उसी दौरान उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था.