जहानाबाद: केंद्र सरकार की परमिशन के बाद स्पेशल ट्रेन से चलकर कोटा से 93 छात्र आज जहानाबाद पहुंचे. ट्रेन से गया पहुंचने के बाद इन छात्र-छात्राओं को 4 बसों से जिले के मखदुमपुर प्रखंड के धरनई हाई स्कूल में लाया गया, जहां पर उन्हें मेडिकल जांच कर के होम क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया है.
धरनाई हाई स्कूल में जिला प्रशासन की तरफ से तमाम पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र-छात्राओं की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी. सभी के लिये नाश्ता, पानी और खाने की व्यवस्था की गई है. छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हॉस्टल में काफी परेशानी हो रही थी और हॉस्टल वाले खाना पीना नहीं दे रहे थे. हम सभी को बार-बार जाने को कहते थे. सभी छात्रों ने सरकार को धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की वजह से हम सभी आज अपने घरों को पहुंच पाए हैं.
छात्रों को रखा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर पर
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से धरनाई हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन और जांच स्थल बनाये गये हैं, जहां पर छात्रों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. साथ ही उन्हें हाथों को सेनेटाइज कर होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है.