जहानाबाद: जिले में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पाली थाना क्षेत्र के बंधुचक गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर रोड़े बाजी और फायरिंग हुई. वहीं, घटनास्थल पर पाली थाना पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाने में लगी है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
बता दें कि जिले में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में पिछले दो-तीन दिनों से आपस में झड़प हो रही थी. रविवार को उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से रोड़ेबाजी होनी शुरू हो गई और 1 दर्जन से अधिक फायरिंग की गई. एक पक्ष के लोगों ने बताया कि गांव के ही राजू बिंद और अखिलेश यादव में पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. वहीं, इस पथराव से दो लोगों को मामूली चोटें आई है.
पुलिस दोनों पक्षों से कर रही पूछताछ
पुलिस अधिकारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हमने शांत करवाया. दोनों पक्षों में मामूली जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने रविवार को थाने में लाकर पूछताछ किया जाएगा. दोनों पक्षों से लिखित आवेदन के बाद पाली थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.