जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में एक युवक को झगड़े में बीच-बचाव करना भारी पड़ गया. झड़प को सुलझाने के क्रम में अपराधी ने युवक के पैर में गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल (Sadar hospital) में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया. घायल युवक का नाम गुड्डू सिन्हा है.
फिलहाल, युवक की हालत खतरे से बाहर है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस (Jamui Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें:जमुई का कलयुगी बेटा! रुपये न देने पर मां के सिर पर लोहे की रॉड से किया वार
अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार शहर के पुस्ताकालय भवन के समीप निवासी रिंकू पांडेय का पुत्र शुभम पांडेय (21) एक साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. लंबे इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई.
रविवार सुबह मृतक की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी घर के आगे से ट्विंकल पांडेय वहां से गुजर रहा था. जिसको लेकर शुभम के पिता रिंकू पांडेय ने कहा कि इसी के कारण उसके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. आवेश में आकर ट्विंकल पांडेय ने रिंकू पांडेय पर पिस्टल तान दी.
झड़प के दौरान चली गोली
ट्विंकल पांडेय की इस हरकत को देखकर सभी सकते में आ गये. तभी महिसौडी निवासी गुड्डू सिन्हा बीच-बचाव में कूदा. झड़प के दौरान ट्विंकल पांडेय के हाथों से गोली चल गई. जो गुड्डू के पैर में जा लगी और वह मौके पर ही गिर गया.
यह भी पढ़ें:Twitter पर वायरल 'नाबालिग दुल्हन' निकली बालिग, कहा- मेरे परिवार को बदनाम करना बंद करें
आरोपी को अस्पताल से पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद आरोपी ट्विंकल सहित अन्य लोगों ने घायल को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी ट्विंकल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले गये. घायल युवक ने बताया कि जब वह वहां से गुजर रहा था. तभी दोनो पक्षों में मारपीट हो रही थी. बीच-बचाव की कोशिश में ट्विंकल ने गोली चला दी.