ETV Bharat / state

नए साल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे युवा, ग्रामीणों को दिलाया वृक्षारोपण का संकल्प - Etv Bharat News

जमुई नए साल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल यात्रा एक विचार मंच के युवा (Youth started environmental protection in jamui) निकले हैं. साइकिल यात्रा विचार मंच के युवाओं ने 365 वीं यात्रा कर लोगों के बीच पौधे का वितरण किया और पर्यावरण का संदेश देते हुऐ लोगों को जागरूक किया.

जमुई: नए साल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे युवा, ग्रामीणों को जागरूक कर दिलाया वृक्षारोपण का संकल्प
जमुई: नए साल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे युवा, ग्रामीणों को जागरूक कर दिलाया वृक्षारोपण का संकल्प
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:03 PM IST

जमुई: नए वर्ष 2023 के पहले दिन को देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे है. एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. मिठाइयां बांटी जा रही हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ लोग बड़ी संख्या में पिकनिक स्पॉट पर भी पहुंचकर मौज मस्ती कर रहे हैं. इन सबके बीच जमुई जिले का 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' के युवा ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे (Message of environmental protection in jamui) रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यही नहीं पौधे का वितरण कर पौधरोपण का संकल्प भी दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: साइकिल के दीवाने हुए तेज प्रताप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO


बच्चों ने नया साल में किया पौधा रोपण: दरअसल साइकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने 365वीं यात्रा के क्रम में जमुई परिसर से निकलकर खैरा प्रखण्ड के काश्मीर पंचायत ढाब ग्राम तक की यात्रा तय की. वही ग्रामीणों के सहयोग से राजीव कुमार और कुसुम देवी के निजी भूमि पर अमरूद, कटहल, अनार, नीबू, जामुन दर्जनों पौधों का रोपण किया गया. वहीं विचार मंच के सदस्यों ने बच्चें को पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया. उत्साहपूर्वक विचार मंच के सदस्यों के साथ बच्चों ने नया साल में पौधारोपण किया.

हजारों पेड़ काटे जाते हैं रोजाना: नेतृत्वकर्ता आकाश कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुऐ कहा कि प्राचीन काल में वृक्षों ने ही मनाव जाती को कई प्राकृतिक आपदाओं से बचाया है. तेज बारिश और तेज धुप से मनुष्य की रक्षा की है. मनुष्य अपने घरों, कारखानों, स्कूलों को बनाने के लिए वृक्षों की कटाई कर रहे हैं. रोजाना हजारों पेड़ काटे जाते हैं. लेकिन पेड़ लगाने के विषय में लोग कम सोचते हैं. हमें पौधा लगाने पर जोर देना चाहिए.


"हमें पेड़ों को काटने का कारण पता करना चाहिए और अगर आवश्कता न हो तो पेड़ नहीं काटना चाहिए. अगर किसी जगह से पेड़ को काटा जा रहा है तो हमें उसके बदले में दोबारा पेड़ लगाना चाहिए. पर्यावरण के दुश्मन पॉलीथिन या प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें." :- आकाश कुमार, नेतृत्वकर्ता

जमुई: नए वर्ष 2023 के पहले दिन को देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे है. एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. मिठाइयां बांटी जा रही हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ लोग बड़ी संख्या में पिकनिक स्पॉट पर भी पहुंचकर मौज मस्ती कर रहे हैं. इन सबके बीच जमुई जिले का 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' के युवा ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे (Message of environmental protection in jamui) रहे हैं, लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यही नहीं पौधे का वितरण कर पौधरोपण का संकल्प भी दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: साइकिल के दीवाने हुए तेज प्रताप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO


बच्चों ने नया साल में किया पौधा रोपण: दरअसल साइकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने 365वीं यात्रा के क्रम में जमुई परिसर से निकलकर खैरा प्रखण्ड के काश्मीर पंचायत ढाब ग्राम तक की यात्रा तय की. वही ग्रामीणों के सहयोग से राजीव कुमार और कुसुम देवी के निजी भूमि पर अमरूद, कटहल, अनार, नीबू, जामुन दर्जनों पौधों का रोपण किया गया. वहीं विचार मंच के सदस्यों ने बच्चें को पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया. उत्साहपूर्वक विचार मंच के सदस्यों के साथ बच्चों ने नया साल में पौधारोपण किया.

हजारों पेड़ काटे जाते हैं रोजाना: नेतृत्वकर्ता आकाश कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुऐ कहा कि प्राचीन काल में वृक्षों ने ही मनाव जाती को कई प्राकृतिक आपदाओं से बचाया है. तेज बारिश और तेज धुप से मनुष्य की रक्षा की है. मनुष्य अपने घरों, कारखानों, स्कूलों को बनाने के लिए वृक्षों की कटाई कर रहे हैं. रोजाना हजारों पेड़ काटे जाते हैं. लेकिन पेड़ लगाने के विषय में लोग कम सोचते हैं. हमें पौधा लगाने पर जोर देना चाहिए.


"हमें पेड़ों को काटने का कारण पता करना चाहिए और अगर आवश्कता न हो तो पेड़ नहीं काटना चाहिए. अगर किसी जगह से पेड़ को काटा जा रहा है तो हमें उसके बदले में दोबारा पेड़ लगाना चाहिए. पर्यावरण के दुश्मन पॉलीथिन या प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें." :- आकाश कुमार, नेतृत्वकर्ता

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.