जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना घटना सोनो थाना क्षेत्र के कोहिला मोड़ के पास की है. जहां बाइक से अपने एक रिश्तेदार को लाने के लिए जा रहे चाचा-भतीजे को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Jamui News : जमुई में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक की ठोकर से गेंद की तरह उछला, देखें VIDEO
जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत: मृतक की पहचान जमुई जिले के चरका पत्थर थाना अंतर्गत घोढवा सालन निवासी पियारी यादव का 22 वर्षीय पुत्र कांग्रेस कुमार यादव के रूप में की गई है. जबकि घायल भतीजे की पहचान 24 वर्षीय डब्ल्यू यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों चाचा-भतीजे बुधवार की देर रात बाइक से अपने एक रिश्तेदार को लाने सोनो बाजार से गांव जा रहे थे. जैसे कोहिला मोड़ के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
गस्ती पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती: बताया जाता है कि दोनों चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं गस्ती कर रहे सोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां जांचोपरांत डॉक्टर ने कांग्रेस कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि डब्लू कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
"दोनों अपने रिश्तेदार को लाने के लिए सोनो बाजार से गांव जा रहा था. जैसे वह कोहिला मोड़ के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें कांग्रेस कुमार की मौत हो गई. जबकि डब्ल्यू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया."-संजय यादव, चचेरा भाई
"सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है. जबकि घटना में एक युवक घायल भी हुआ है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मामले की छानबीन की जा रही है और अज्ञात बाइक के बारे में पता लगाया जा रहा है." -चितरंजन कुमार, सोनो थानाध्यक्ष