जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के अंतर्गत बंधा गांव में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई. इस बात को लेकर मृत महिला के पिता ने चन्द्रमंडीह थाने में आवेदन देकर पति सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.
महिला की हत्या
इस मामले को लेकर मृतक महिला के पिता ने बताया कि वह झारखंड जिले के देवघर जोरमोर गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व अपनी 24 वर्षीय पुत्री साजो बीवी की शादी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बंधा गांव निवासी शहजाद अंसारी के साथ बड़े ही धूम-धाम से किया था. इस दौरान मन मुताबिक दहेज भी दिया गया था. इसके बावजूद भी ससुरालजन लगातार दहेज में बाइक और रुपये की मांग करने लगे. वहीं दहेज की मांग पूरी न हो पाने पर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें: घटने लगा रात का तापमान, एक रैन बसेरा के सहारे पटना नगर निमग
ससुराल पक्ष फरार
मृतक महिला के पिता ने बताया कि पति शहजाद अंसारी, ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर महिला के गले में रस्सी के बांधकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के ससुराल पक्ष वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के दर्द बयान के आधार पर आरोपी पति सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके आधार पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में जल्द ही शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.