जमुई: दहेज प्रथा एक ऐसी कुरीति बन गई है, जिसने न जाने कितने ही परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया है. चंद पैसों के लिए आए दिन किसी न किसी महिला को अपनी जान गंवानी पड़ती है. बिहार के जमुई (Jamui) जिले में भी दहेज की मांग को लेकर शादी के सिर्फ 15 दिन बाद ही नवविवाहिता की हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: Saran Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, हिरासत में 2 आरोपी
17 जून को हुई थी शादी
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra Police Station In Jamui) के मथुरापुर पंचायत के नावाडीह गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत सैदपुर गांव निवासी बाढ़ो चौहान की पुत्री पूजा कुमारी की शादी 17 जून 2021 को धूमधाम से संपन्न की गई थी. पूजा की शादी जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के नावाडीह गांव निवासी चिंतामन चौहान के पुत्र सोहन कुमार के साथ की गई थी. शादी में मायका पक्ष के लोगों ने हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था.
बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित
पूजा के ससुरालजन दहेज (Dowry) में बाइक की भी मांग कर रहे थे. जिसे जल्द देने की बात कही गई थी. लेकिन पूजा की शादी के बाद से ही दहेज लोभी मायके वालों को फोन कर जल्द से जल्द बाइक की मांग करने लगे. जब बाइक नहीं मिला तो ससुरालजन प्रत्येक दिन पूजा को प्रताड़ित करने लगे. वहीं शुक्रवार की देर रात ससुरालवालों ने पूजा की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: दहेज नहीं लाई तो 3 साल किया टॉर्चर, लाठी-डंडों से पीटा, PMCH रेफर
शव को कमरे में बंद कर हुए फरार
इतना ही नहीं ससुरालवाले पूजा के शव को उसके कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मृतक की भाभी मालो देवी के एक रिश्तेदार के माध्यम सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग पूजा के ससुराल पहुंचे. इस घटना की सूचना सिकंदर थाने में दी गई.
पुलिस कर रही छापेमारी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिकंदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.