जमुई: बिहार के जमुई में एक महिला ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल (Woman injured In Jamui) हो गई. झाझा- क्यूल रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन के पास झाझा-पटना पैसेंजर गाड़ी से गिरकर महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय आसपास के लोगों और रेलवे पुलिस ने महिला को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. पुलिस ने महिला को वहां से उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
ये भी पढ़ें- पटना : ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी, हालत गंभीर
ट्रेन से गिरी महिला: पटना के अथमलगोला निवासी चिंता देवी पूजा पाठ करने के बाद देवघर से वापस अपने घर लौट रही थी. उसी समय वह झाझा पटना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने के बाद गेट के पास ही बैठ गई. जैसे ही ट्रेन खुलकर जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंची. वैसे ही ट्रेन से नीचे महिला पटरी पर गिर गई. तभी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई. आरपीएफ ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां घायल महिला की इलाज की जा रही है. जबकि उसकी पहचान पटना के अथमलगोला निवासी चिंता देवी के रूप में हुई है.
आरपीएफ ने दी सूचना: रेलवे आरपीएफ की टीम ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल हुई महिला का इलाज जारी है. आरपीएफ ने पूरे मामले की जानकारी महिला के परिजनों के साथ ही नजदीकी थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन भी जमुई सदर अस्पताल पहुंचकर घायल हुई महिला को देखने पहुंच रहे हैं.