जमुई: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रसव करवाने आई एक महिला की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर क्षेत्र के निमारंग मुहल्ला निवासी प्रतिमा कुमारी को उसके परिजन प्रवस करवाने के लिए खैरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती करवाया जहां. स्वस्थ्यकर्मी के देखरेख में सामान्य प्रसव से एक बच्चे का जन्म हुआ. वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उसके गर्भ में एक और बच्चा है. लेकिन प्रसव करवान संभव नहीं है. इसी कारण से स्वास्थ्यकर्मी ने उसके गर्भाशय के किसी तरह बच्चे को निकालने की कोशिश की जिसमें प्रतिमा का अधिक रक्त स्राव होने लगा.
बेहतर प्रसव के लिए सदर अस्पताल रेफर
इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने इसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी डा. अमित रंजन को दिया. जिन्होंने आनन-फानन में बेहतर प्रसव को लेकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव होने की बात कही और तुरंत ब्लड चढ़ाने को कहा गया. वहीं, प्रतिमा को ब्लड भी चढ़ाया गया लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
अस्पताल उपधीक्षक ने परिजनों को समझाकर करवाया शांत
मौत की खबर मिलते ही मृतक महिला के परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में किसी तरह से अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद के समझाने के बाद परिजनों को शांत करवाया गया.