ETV Bharat / state

जमुई: एक घंटे की बारिश से नगर परिषद की खुल गई पोल, सड़कों पर घुटनों तक पानी

जमुई में बारिश ( Rain in Jamui ) से लोगों को राहत तो मिली लेकिन नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी. बारिश से नालों का पानी घुटने तक सड़कों पर भर गया और लोगों उसी पानी को पार कर आने-जाने को मजबूर हो गए. पढ़िए पूरी खबर

raw
raw
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 1:24 PM IST

जमुई: जिले में बारिश ने नगर परिषद (City Council) की पोल खोल कर रख दी है. नाले का पानी सड़क पर घुटने (Drain Water Filled Road) तक भर गया है. रोड पर पानी ही पानी ही नजर आ रहा है. बारिश (Rain)ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है.

ये भी पढ़ें- गया नगर निगम ने शुरू किया गांव को शहर से जोड़ने का काम, हर ग्रामीण वार्ड को मिला 50 लाख

जमुई में उमस भरी गर्मी, कड़कड़ाती धूप से लोग परेशान हो रहे थे. इसी बीच अचानक आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और झमाझम बारिश होने लगी. लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन एक धंटे की बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर दी.

शहर के महिसौड़ी चौक होते हुऐ खैरा मोड़ की ओर जाने वाली सड़क, महिसौड़ी चौक से महराजगंज चौक की ओर जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया, सबसे बड़ी बात ये है कि हल्की बारिश में ही शहर के अधिकतर इलाकों में नाले का पानी सड़क पर आ जाता है और अमूमन सभी रास्ते का यही हाल रहने के कारण लोग इसी में चलने के लिए मजबूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब पुल: जानिए समस्या दूर करने के लिए बनाया गया ये पुल खुद कैसे बन गया समस्या

शहर से, खासकर बाजार से पानी निकासी का कोई स्त्रोत नहीं है. जबकि जिला बने लगभग 26 वर्ष हो चुका है. शहर में कुल 30 वार्ड है, लेकिन सभी वार्ड का एक साथ डीपीआर बनाकर एक साथ जल निकासी के लिए नाले बनाने का प्रयास कभी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- यात्रिगण कृपया ध्यान दें: कैंसिल हैं ये ट्रेनें, इनके बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

जिले से मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी कई जनप्रतिनिधि चुने गए. इस समस्या को सभी माननीयों को बताया भी गया. लेकिन सभी का एक सा मिलता हुआ जवाब मिला, कह दिया गया है डीपीआर तैयार किया जाऐगा, जल्द ही काम शुरू होगा, लोगों को परेशानी से निजात मिल जाएगी. आदि-आदि लेकिन इतने वर्षों में डीपीआर तैयार नहीं हो पाया.

जमुई: जिले में बारिश ने नगर परिषद (City Council) की पोल खोल कर रख दी है. नाले का पानी सड़क पर घुटने (Drain Water Filled Road) तक भर गया है. रोड पर पानी ही पानी ही नजर आ रहा है. बारिश (Rain)ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है.

ये भी पढ़ें- गया नगर निगम ने शुरू किया गांव को शहर से जोड़ने का काम, हर ग्रामीण वार्ड को मिला 50 लाख

जमुई में उमस भरी गर्मी, कड़कड़ाती धूप से लोग परेशान हो रहे थे. इसी बीच अचानक आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और झमाझम बारिश होने लगी. लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन एक धंटे की बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर दी.

शहर के महिसौड़ी चौक होते हुऐ खैरा मोड़ की ओर जाने वाली सड़क, महिसौड़ी चौक से महराजगंज चौक की ओर जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया, सबसे बड़ी बात ये है कि हल्की बारिश में ही शहर के अधिकतर इलाकों में नाले का पानी सड़क पर आ जाता है और अमूमन सभी रास्ते का यही हाल रहने के कारण लोग इसी में चलने के लिए मजबूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब पुल: जानिए समस्या दूर करने के लिए बनाया गया ये पुल खुद कैसे बन गया समस्या

शहर से, खासकर बाजार से पानी निकासी का कोई स्त्रोत नहीं है. जबकि जिला बने लगभग 26 वर्ष हो चुका है. शहर में कुल 30 वार्ड है, लेकिन सभी वार्ड का एक साथ डीपीआर बनाकर एक साथ जल निकासी के लिए नाले बनाने का प्रयास कभी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- यात्रिगण कृपया ध्यान दें: कैंसिल हैं ये ट्रेनें, इनके बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

जिले से मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी कई जनप्रतिनिधि चुने गए. इस समस्या को सभी माननीयों को बताया भी गया. लेकिन सभी का एक सा मिलता हुआ जवाब मिला, कह दिया गया है डीपीआर तैयार किया जाऐगा, जल्द ही काम शुरू होगा, लोगों को परेशानी से निजात मिल जाएगी. आदि-आदि लेकिन इतने वर्षों में डीपीआर तैयार नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.