जमुई: बिहार के जमुई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है. जिसमें एक लड़की एक लड़के के गाल पर चप्पल जड़ते दिख रही है. एक, दो, तीन, चार, ये सिलसिला चलता रहता है और वीडियो में पीछे से कुछ लड़के की आवाज आ रही है. मारो-मारो-मारो-मारो. ये वीडियो जिले के झाझा शहर का बताया जा रहा है. एकेडमी में मौजूद छात्रों ने पिटाई होते हुए वीडियो क्लिप बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: 'मेरे पापा जो किडनैपिंग केस किए हैं... अगर वे वापस नहीं लेंगे तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे'
बताया जा रहा है कि एक डांस एकेडमी में बवाल (Ruckus In Dance Academy) हो गया था. जिसके बाद लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंची और एकेडमी संचालक की पिटाई करने लगी. दरअसल, लड़की का आरोप है कि डांस एकेडमी के संचालक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था. हालांकि डांस संचालक आरोप को गलत बता रहा है.
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. झाझा में तांडव डांस एकेडमी में लड़की ने ट्रेनर को पीटा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेनर तांडव बार-बार लड़की को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लड़की उसे लगातार चप्पल से पीट रही है. ट्रेनर के मुताबिक उसका रेप्यूटेशन खराब करने के लिए हंगामा किया गया है.
डांस एकेडमी के ट्रेनर सह संचालक ने बताया कि लड़की हमारे यहां की छात्र नहीं है. एक स्टूडेंट की सहेली है. सोशल मीडिया पर भी उससे कोई कनेक्टिविटी नहीं है. वह दो दिन पहले एकेडमी में आई थी. इस दौरान बातचीत हुई थी. लड़की के हाथ को गलत तरीके से टच नहीं किया. फिर बाद में फोन पर उससे बात भी हुई थी. उस समय तक किसी तरह का मामला नहीं था. रविवार शाम लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंच गई थी. कई और भी लड़के उसके साथ थे. इसके बाद चप्पल से पिटाई करने लगी.
बता दें कि झाझा में डांस एकेडली पिछले 4 सालों से चल रहा है. संचालक का नाम तांडव है. वह पिछले 4 सालों से डांस के अलावा योगा की भी ट्रेनिंग देता है. यहां डांस और योगा के लिए महिलाएं भी आती है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण में थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है. तांडव ने बताया कि बदनामी होने के डर से शिकायत नहीं की है. पिछले चार सालों में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है. लड़की भी झाझा की ही रहने वाली है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: मुजफ्फरपुर में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP