ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: जिला कल्याण पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन, जारी किया निर्देश - मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं.

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:07 PM IST

जमुई: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर संशोधित मतदान केंद्रों का अंतिम रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां का भौतिक सत्यापन किया.

इसे भी पढ़ें: पटना सिटी के पास गंगा नदी में मिला युवक का शव

जिला कल्याण पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने वहां मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया. साथ ही सुधार के दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं. पंचायत राज विभाग के निर्देश पर यह भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इस दौरान संशोधित मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर उसका स्थल निरीक्षण कर चुनाव आयोग को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा. जिससे मतदान केंद्रों का अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन किया जा सके. इस अवसर पर कार्यपालक सहायक राजीव सिन्हा, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार, कामेश्वर प्रसाद नेभी पासवान आदि मौजूद रहे.

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए पदाधिकारी.
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए पदाधिकारी.

ये भी पढ़ें: बजट से व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी उम्मीद

कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने रामचंद्रडीह पंचायत के कपरीडडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 43, छछूडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 42 और पराची पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 106, चकाई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 71, पेटरपहाड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 215 सहित अन्य पंचायतों के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.

जमुई: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर संशोधित मतदान केंद्रों का अंतिम रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां का भौतिक सत्यापन किया.

इसे भी पढ़ें: पटना सिटी के पास गंगा नदी में मिला युवक का शव

जिला कल्याण पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने वहां मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया. साथ ही सुधार के दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं. पंचायत राज विभाग के निर्देश पर यह भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इस दौरान संशोधित मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर उसका स्थल निरीक्षण कर चुनाव आयोग को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा. जिससे मतदान केंद्रों का अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन किया जा सके. इस अवसर पर कार्यपालक सहायक राजीव सिन्हा, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार, कामेश्वर प्रसाद नेभी पासवान आदि मौजूद रहे.

मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए पदाधिकारी.
मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए पदाधिकारी.

ये भी पढ़ें: बजट से व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी उम्मीद

कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने रामचंद्रडीह पंचायत के कपरीडडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 43, छछूडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 42 और पराची पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 106, चकाई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 71, पेटरपहाड़ी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 215 सहित अन्य पंचायतों के मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.