जमुई: 15 मार्च को वंचित वर्ग मोर्चा की ओर से जवाहर हाई स्कूल के मैदान में किसान पंचायत का आयोजन जाएगा. तैयारी के सिलसिले में जमुई पहुंचे पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा देश में इस समय अघोषित इमरजेंसी लगी है. किसान अपनी मांगों को लेकर महीनों से दिल्ली बॉडर पर बैठे हैं. देशभर में महापंचायत, पंचायत हो रही है. इनसे बात न करके भाजपाई बंगाल में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
किसान बॉर्डर पर बैठा है. देश का अन्नदाता है. किसान के बच्चे बॉडर पर बैठा देश की रक्षा कर रहा है. सरकार किसान को अपराधी और देशद्रोही कहती है. भारत सरकार के मंत्री बताऐ इनके खानदान में कोई गया बॉडर पर रक्षा करने गया है क्या: उदयनारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर
ये भी पढ़ें: 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता गडकरी तो कहते है कि जो भ्रष्ट हमारे यहां आते है. वह पवित्र हो जाते है. बंगाल में शारदा घोटाले में जो लोग थे. बीजेपी के दबाव में उधर गए जाते ही पवित्र हो गए. इनके मंत्री बंगाल चुनाव में कह रहे है कि 80 लाख नौकरी देंगे. फिर वही जुमला.