जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में मारपीट (Fight In Land Dispute In Jamui) हुई है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामला जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बसबूटीया गांव की है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर भाईयों के बीच मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
जानकारी के अनुसार बसबुटिया गांव में एक पक्ष द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष द्वारा उसे रोके जाने पर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में बसबुटिया गांव निवासी मोहन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल मोहन यादव को लेकर बसबुटिया मोड़ के समीप चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण जमीन घेराबंदी का कार्य अविलंब रोकने की मांग करने लगे. इधर, सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. सड़क पर यातायात चालू करवाया.
ये भी पढ़ें-पटनासिटी के आलमगंज में जमीन विवाद में मारपीट में महिला घायल. तस्वीर CCTV में कैद
ये भी पढ़ें-मुंगेर: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, तीन लोग घायल
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला की हुई मौत
ये भी पढ़ें-बांका में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग.. युवक के सिर में फंसी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP