जमुई: जिले में शादी की रस्म अदा करने जा रही महादलित महिलाओं पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसमें दूल्हे की मां सहित दो लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
ये भी पढ़ें...बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान
दबंगों ने फेंके महिलाओं पर गोबर
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नरवदा गांव में रविवार की शाम कार्तिक पासवान के पुत्र की शादी समारोह को लेकर पूरे परिवार के लोग शादी की रस्म अदायगी करने के लिए गांव के ही काली मंदिर की ओर जा रहे थे. वहीं, जैसे ही वे लोग काली मंदिर के पास पहुंचे. तभी पास के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने महिलाओं पर गोबर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें...सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि पर अब तक फैसला नहीं, शिक्षा मंत्री ने राज्यों से मांगा सुझाव
विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट
वहीं दबंगों के विरोध करने पर दबंग प्रवृत्ति की गिरी यादव कि घर से तथा बुल्लू यादव के घर से दर्जनों की संख्या में निकले युवकों ने लाठी-डंडे से बीद करने आए महादलित लोगों पर हमला बोल दिया. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जबकि घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.