जमुईः जिले में मां बेटे वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मामला चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के बलुआही गांव का है. घटना सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात के दौरान घटी.
खेत में काम करने के दौरान हुई घटना
बताया जा रहा है कि बाबुडीह गांव निवासी जीतन यादव की 50 वर्षिय पत्नी संजू देवी और14 वर्षिय पुत्र भवेश कुमार सोमवार की दोपहर करका बहियार स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ अचानक हुई वज्रपात में दोनों की मौत हो गई.
कई लोगों की हो चुकी है मौत
घटना के बाद आसपास की खेत में काम कर रहे लोग डर से भाग गए और मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को घर ले गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इससे पहले भी बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी किया था. विभाग के अनुसार बिहार में मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिससे राज्य के कई हिस्सों में बिजली, मेघ गर्जन, आंधी, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार शाम को ही बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था.