जमुई : बिहार के जमुई जिले में ( Jamui ) जिले में रफ्तार का कहर जारी है. रविवार को जमुई- मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 स्थित मटिया स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मोटरसाइकिल सवार चाचा भतीजे की मौत हो गईं. मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के एकटरवा निवासी प्रकाश यादव के पुत्र चंदन कुमार और जगदीश यादव के पुत्र नुनेश्वर यादव के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ें : सिर्फ 15 दिन हुए थे उसकी शादी के, दहेज में बाइक नहीं मिला तो मार डाला
ओवरटेक के दौराना हादसा
जानकारी के मुताबिक मृतक मोटरसाइकिल से मटिया बाजार की ओर से आ रहा था. इसी दौरान मटिया स्कूल के पास पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही एक ऑटो ने ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया. वहीं इस दौरान बाइक सवार चाचा-भतीजा किनारे खडी ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. दोनों घायलों को मौके पर पहुंची बरहट पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गईं.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: दहेज नहीं लाई तो 3 साल किया टॉर्चर, लाठी-डंडों से पीटा, PMCH रेफर
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद दोनों मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम करना चाहा लेकिन थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व अंचलाधिकारी रंधीर प्रसाद द्वारा मुआवजा देने का आश्वासन देने कारण लोगों ने सड़क जाम नहीं किया.
ये भी पढ़ें : मामी को भांजे से हुआ प्यार, फिर रच डाली खौफनाक साजिश