जमुईः सड़क दुर्घटना में हुई दो सहोदर भाईयों की मौत के बाद परिजनों ने जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 को लक्ष्मीपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. जाम कर रहे लोग घटनास्थल पर डीएम धर्मेंद्र कुमार को बुलाने की मांग पर अड़े थे. तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद एसडीओ लखींद्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक जाम नहीं हटा.
लोगों को समझाने पहुंचे कई अधिकारी
जानकारी के मुताबिक जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अतुलप्रसाद, अंचलाधिकारी शंशाक कुमार और स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और सड़क जामकर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. बाद में एसडीओ लखींद्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की.
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ की राशि उपलब्ध कराने और एनएच के अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया जा सका.
ये भी पढ़ेंः गया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, ब्लड सैंपल भेजा गया पटना
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
बता दें कि बीते मंगलवार की शाम दो भाई जमुई से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा थे. तभी एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. घटना में फकीरा शाह के दोनों पुत्र सोनू कुमार और सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.