जमुई: सीएसपी संचालक ओमप्रकाश यादव से तीन महीने पहले हुए 9 लाख की लूट का खुलासा करते हुए सोनो पुलिस ने दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 के ओयरा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है.
डेढ़ किलो गांजा बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब उसके बाईक की जांच की गई तो डिक्की से तकरीबन डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कुछ दिनों पहले मलयपुर में हुए पैट्रोल पम्प लुटकांड में भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: झमाझम बारिश से बिहार में बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से नीचे लुढ़का
सभी आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए आरोपियों ने बताया कि सोनो बाजार निवासी दिनेश दास के घर पर सीएसपी संचालक से लूटे गये रुपये का दोनों ने बंटवारा कर लिया था. फिलहाल इस लुटकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.