ETV Bharat / state

Corona in Jamui: जमुई में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज, कोविड सेंटर में चल रहा इलाज - jamui news

बिहार के जमुई जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के बरहट प्रखंड और सिकंदरा प्रखंड से एक महिला और एक पुरूष कोरोना संक्रमित पाऐ गए हैं, जांच के बाद जिले के गिद्धौर प्रखंड में बनाऐ गए कोविड सेंटर में इनका इलाज किया जा रहा है.

जमुई में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज
जमुई में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:21 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई में कोरोना संक्रमित दो मरीज मिले हैं. जिसमें एक महिला दुसरा पुरूष है. जमुई में एंटीजन जांच के दौरान दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराई गई और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. एक मरीज सिकंदरा के हैं और दूसरा बरहट के रहने वाले हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ेंः Corona In Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, मंगलवार को नए मामलों की संख्या 50 के पार

आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजारः मामले को लेकर जिले के गिद्धौर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया बरहट और सिकंदरा से कोरोना के दो नए मामले सामने आऐ हैं. कोरोना संक्रमित में एक महिला और दूसरा पुरूष है. दोनों को गिद्धौर प्रखंड में बनाऐ गए कोविड सेंटर में इनका इलाज किया जा रहा है. अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है.

स्वास्थ विभाग अलर्ट: बिहार स्वास्थ विभाग ने तमाम जिलों के अस्पताल को कोरोना मरीजों के तैयार रखने का निर्दोेश दिया है. बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी है, क्योंकि यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जमुई सदर अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए अगल से वार्ड बनाए गए हैं. जहां ऑक्सिजन से लेकर कोरोना दवाईओं ओर अन्य चिजों की व्यवस्था की गई है.

संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क पहनना जरुरी: आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. मास्क पहनने से कई बीमारियों से बचाव होता है. कोरोना से बचाव तो होगा ही साथ ही प्रदूषण से जुड़ी विभिन्न बीमारियों से भी बचाव होगा. क्योंकि इन दिनों प्रदूषण भी बढ़ गया है. हालांकि संक्रमण का नया मामला अभी ज्यादा घातक नहीं लगता, लेकिन संक्रामक जरूर है. जो लोग दिल, किडनी, लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों या कॉमरेडिटी से पीड़ित हैं तो यह संक्रमण उनके लिए घातक भी हो सकता है.

जमुईः बिहार के जमुई में कोरोना संक्रमित दो मरीज मिले हैं. जिसमें एक महिला दुसरा पुरूष है. जमुई में एंटीजन जांच के दौरान दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच कराई गई और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. एक मरीज सिकंदरा के हैं और दूसरा बरहट के रहने वाले हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ेंः Corona In Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, मंगलवार को नए मामलों की संख्या 50 के पार

आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजारः मामले को लेकर जिले के गिद्धौर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया बरहट और सिकंदरा से कोरोना के दो नए मामले सामने आऐ हैं. कोरोना संक्रमित में एक महिला और दूसरा पुरूष है. दोनों को गिद्धौर प्रखंड में बनाऐ गए कोविड सेंटर में इनका इलाज किया जा रहा है. अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है.

स्वास्थ विभाग अलर्ट: बिहार स्वास्थ विभाग ने तमाम जिलों के अस्पताल को कोरोना मरीजों के तैयार रखने का निर्दोेश दिया है. बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी है, क्योंकि यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जमुई सदर अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए अगल से वार्ड बनाए गए हैं. जहां ऑक्सिजन से लेकर कोरोना दवाईओं ओर अन्य चिजों की व्यवस्था की गई है.

संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क पहनना जरुरी: आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. मास्क पहनने से कई बीमारियों से बचाव होता है. कोरोना से बचाव तो होगा ही साथ ही प्रदूषण से जुड़ी विभिन्न बीमारियों से भी बचाव होगा. क्योंकि इन दिनों प्रदूषण भी बढ़ गया है. हालांकि संक्रमण का नया मामला अभी ज्यादा घातक नहीं लगता, लेकिन संक्रामक जरूर है. जो लोग दिल, किडनी, लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों या कॉमरेडिटी से पीड़ित हैं तो यह संक्रमण उनके लिए घातक भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.