ETV Bharat / state

Jamui News: ईंट लदा ट्रैक्टर पलटने से बेंगलुरु से मैट्रिक का परीक्षा देने आए चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Road Accident In Jamui

जमुई में भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Jamui) में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना के मौके पर भारी भीड़ जुट गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईट लदा ट्रैक्टर पलटी चालक की हुई मौत
ईट लदा ट्रैक्टर पलटी चालक की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:02 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में रोड एक्सीडेंट में एक ईंट लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत (Tractor Driver Died In Road Accident In Jamui) हो गई. घटना सिकंदरा मुख्य मार्ग के चौड़ीहा मोड़ के समीप की बताई जा रही है. मृतक चालक की पहचान अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर निवासी शिवम यादव के 22 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: शादी समारोह से लौटते वक्त कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी

सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत : मिली जानकारी के अनुसार मनोज बेंगलुरु में वाहन चलाता था. जो कुछ दिन पहले ही मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए अपने घर आया था. फिलहाल वह गांव में ही एक ईंट-भट्टे पर ट्रैक्टर चला कर अपना भरण पोषण कर रहा था. शुक्रवार यानी 10 फरवरी की सुबह वह ट्रैक्टर पर ईंट लेकर जमुई की ओर आ रहा था, जैसे ही उसका ट्रैक्टर जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के चौड़ीहा मोड़ के समीप पहुंचा. तभी सामने से आ रहे एक हाईवा ने उसे चकमा दे दिया जिससे उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

मृतक के परिवार में मचा कोहराम : इस दुर्घटना में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पेट्रोलिंग कर रही टाउन थाने की पुलिस की नजर मनोज पर पड़ी तो उसके शव को उठाकर सदर अस्पताल लाई. जबकि दुर्घटना स्थल पर बिखरे ईंट और ट्रैक्टर को भी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हटाया. इस दौरान आधे घंटे के लिए सड़क अवरुद्ध हो गया था. लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने सड़क पर पड़े वाहन और ईंट को हटाकर रास्ते के आवागमन को चालू कराया.

जमुई: बिहार के जमुई में रोड एक्सीडेंट में एक ईंट लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत (Tractor Driver Died In Road Accident In Jamui) हो गई. घटना सिकंदरा मुख्य मार्ग के चौड़ीहा मोड़ के समीप की बताई जा रही है. मृतक चालक की पहचान अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर निवासी शिवम यादव के 22 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Purnea: शादी समारोह से लौटते वक्त कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी

सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत : मिली जानकारी के अनुसार मनोज बेंगलुरु में वाहन चलाता था. जो कुछ दिन पहले ही मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए अपने घर आया था. फिलहाल वह गांव में ही एक ईंट-भट्टे पर ट्रैक्टर चला कर अपना भरण पोषण कर रहा था. शुक्रवार यानी 10 फरवरी की सुबह वह ट्रैक्टर पर ईंट लेकर जमुई की ओर आ रहा था, जैसे ही उसका ट्रैक्टर जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के चौड़ीहा मोड़ के समीप पहुंचा. तभी सामने से आ रहे एक हाईवा ने उसे चकमा दे दिया जिससे उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

मृतक के परिवार में मचा कोहराम : इस दुर्घटना में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पेट्रोलिंग कर रही टाउन थाने की पुलिस की नजर मनोज पर पड़ी तो उसके शव को उठाकर सदर अस्पताल लाई. जबकि दुर्घटना स्थल पर बिखरे ईंट और ट्रैक्टर को भी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हटाया. इस दौरान आधे घंटे के लिए सड़क अवरुद्ध हो गया था. लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने सड़क पर पड़े वाहन और ईंट को हटाकर रास्ते के आवागमन को चालू कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.