जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Jamui) में तीन लोगों की मौत हो गई. सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर धनराज सिंह कॉलेज के पास गुरुवार की शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिला सहित एक चार माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शेखपुरा से बीए पार्ट टू की परीक्षा देकर एक बाइक पर सवार होकर सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ेंः मातम में बदली शादी की खुशी, रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान हादसे में युवक की मौत
बाइक सवार दोनों महिलाओं की मौतः घटना में जिन दो युवतियों की मौत हुई है, दोनों खैरा थाना क्षेत्र के केन्डीह गांव की रहने वाली थी. वहीं दोनों को बाइक पर ला रहा रिश्तेदार छोटे लाल तांती, पिता चंद्रिका तांती बांका जिला का रहने वाला है. वह अपनी रिश्तेदार प्रियंका कुमारी और नेहा कुमारी को शेखपुरा से बीए पार्ट 2 की परीक्षा दिलाकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर धनराज सिंह कॉलेज के पास डीजे वाहन को देखकर बाइक चालक सड़क से साइड हुआ. तभी पीछे से तेज गति में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित नेहा कुमारी की 4 माह की पुत्री की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई.
हादसे में बाल-बाल बचा बाइक चालकः इस हादसे में बाइक चालक बाल-बाल बच गया. मौके से चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद वहां मजमा लग गया. बीच सड़क पर दो युवती के साथ एक छोटी बच्ची का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था. बाइक चालक छोटे लाल तांती ने बताया कि दोनों महिला उसके भाई के साला की पत्नी थी. दोनों को परीक्षा दिलवाकर वह घर जा रहा था.
"बाइक चालक छोटे लाल तांती ने बताया कि दोनों महिला उसके भाई के साला की पत्नी थी. दोनों को परीक्षा दिलवाकर केन्डीह जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. मैं बांका जिला का रहने वाला हूं" - छोटे लाल तांती, मृतक के रिश्तेदार