जमुई: मलयपुर थाना इलाके में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में लोजपा नेत्री के बेटे पर चाकू से हमला
वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद
बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी लक्ष्मण शर्मा का पास के ही एक व्यक्ति से वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा था. उसी बात को लेकर गुरुवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से लक्ष्मण शर्मा की पत्नी सुनीता देवी, अर्चना देवी, आर्यन कुमार घायल हो गए.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज में पिता की गोली मारकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर
सभी को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं घायल ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.