जमुई: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में जमुई जिले के इस्लाम नगर स्थित मुर्गा फॉर्म से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रदीप थाने की पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें तीन लोगों को तीन देसी कट्टा 15 जिंदा कारतूस के साथ के साथ गिरफ्तार (Three criminals arrested with arms) किया गया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
मुर्गा पोल्ट्री फार्म में जमा हुए थे हथियारबंद अपराधी: इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव स्थित एक मुर्गा पोल्ट्री फार्म में कुछ हथियारबंद अपराधी जमा हुए और कोई बड़ी घटना करने के फिराक में है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने दिवा गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक थॉमस किंडो, आदित्य रंजन तथा अन्य सुरक्षाबल पहुंच देखा कि तीन अपराधी काले रंग का बैग लेकर खड़ा है और पुलिस जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो सभी लोग भागने लगे.
सुरक्षाबलों ने घेर कर तीनों अपराधियों को पकड़ा: वही मौजुद सुरक्षाबलों ने घेर कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया. जब तीनों की जांच की गई तो धर्मेंद्र यादव उर्फ धारो पिता सहदेव यादव के पास से एक देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस एक मोबाइल, जबकि चंदन कुमार के पास से एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस, ओमप्रकाश यादव के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया.
"गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव स्थित एक मुर्गा पोल्ट्री फार्म में कुछ हथियारबंद अपराधी जमा हुए और कोई बड़ी घटना करने के फिराक में है. सूचना के बाद गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक थॉमस किंडो, आदित्य रंजन तथा अन्य सुरक्षाबल पहुंच देखा कि तीन अपराधी काले रंग का बैग लेकर खड़ा है. वही मौजुद सुरक्षाबलों ने घेर कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया." :- पंकज पासवान, चंद्रदीप थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: छपराः देसी कट्टे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, बैंक कर्मी को लूटने की थी प्लानिंग