ETV Bharat / state

जमुईः वन महोत्सव में छात्रों ने लगाए 100 पौधे, देखरेख का लिया संकल्प - फादर मोरिष मरांडी

बिहार सरकार ने 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 1.5 करोड़ पेड़ लगाने की बीड़ा उठाई है. अकेले जमुई जिले में 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

जमुई में छात्रों ने लगाए पेड़
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:58 AM IST

जमुईः चकाई वन प्रक्षेत्र की ओर से 70वां वन महोत्सव मनाया गया. सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल परिसर में 100 पेड़ लगाए. बच्चों ने पेड़ों के संरक्षण के लिए उसे गोद लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएफएस संजीव कुमार ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया.

चकाई वन प्रक्षेत्र ने मनाया वन महोत्सव


पेड़ों का संरक्षण जरूरी
संजीव कुमार ने कहा कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पेड़ लगाना जरूरी हैं. बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 1.5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसी के अंतर्गत जिले में 10 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. अकेले चकाई प्रखंड में 3 लाख पेड़ लगाए जाने हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पेड़ों का संरक्षण करना. यह काम जन भागीदारी से ही संभव हो सकता है. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में नीम, महुगुनी,
शाल, कदम, जामुन, अमरुद, बरगद और पीपल के सौ पेड़ लगाए.


'कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं'
फादर मोरिष मरांडी ने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन पूरी दूनिया के लिए संकट का विषय है. इसके लिए हम सब को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मौके पर चकाई रेंजर राजेश कुमार, वन पाल सुनील कुमार, बिनोद कुमार चौधरी, वन कर्मी चन्द्रभूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, कौशल कुमार, उत्तम कुमार, शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय, नरेश चौधरी, गीता, मेरिनिला, मोनवेल मरांडी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

जमुईः चकाई वन प्रक्षेत्र की ओर से 70वां वन महोत्सव मनाया गया. सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल परिसर में 100 पेड़ लगाए. बच्चों ने पेड़ों के संरक्षण के लिए उसे गोद लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएफएस संजीव कुमार ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया.

चकाई वन प्रक्षेत्र ने मनाया वन महोत्सव


पेड़ों का संरक्षण जरूरी
संजीव कुमार ने कहा कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पेड़ लगाना जरूरी हैं. बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 1.5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसी के अंतर्गत जिले में 10 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. अकेले चकाई प्रखंड में 3 लाख पेड़ लगाए जाने हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है पेड़ों का संरक्षण करना. यह काम जन भागीदारी से ही संभव हो सकता है. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में नीम, महुगुनी,
शाल, कदम, जामुन, अमरुद, बरगद और पीपल के सौ पेड़ लगाए.


'कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं'
फादर मोरिष मरांडी ने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन पूरी दूनिया के लिए संकट का विषय है. इसके लिए हम सब को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मौके पर चकाई रेंजर राजेश कुमार, वन पाल सुनील कुमार, बिनोद कुमार चौधरी, वन कर्मी चन्द्रभूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, कौशल कुमार, उत्तम कुमार, शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय, नरेश चौधरी, गीता, मेरिनिला, मोनवेल मरांडी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Intro:पौधरोपण कर बनाया गया 70 वां वन महोत्सव
जमुई चकाई प्रखंड तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे-प्रशिक्षु आईएफएस
चकाई. 70वां वन महोत्सव के मौके जमुई वन विभाग के बैनर तले चकाई स्थित सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय के कैम्पस में समारोह मना पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. Body:पौधरोपण कर बनाया गया 70 वां वन महोत्सव
चकाई प्रखंड तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे-प्रशिक्षु आईएफएस
जमुई चकाई. 70वां वन महोत्सव के मौके जमुई वन विभाग के बैनर तले चकाई स्थित सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय के कैम्पस में समारोह मना पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. वन विभाग जमुई द्वारा चकाई प्रखंड में तीन लाख पौधे लगाया जा रहा है उक्त बातें को कहते हुए प्रशिक्षु आईएफएस संजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. श्री कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण पर हो रहे हानिकारक असर से दुनिया को एकमात्र पेड़ ही बचा सकता है. सभी छात्र-छात्राएं एक-एक पौधे को गोद लेना सुनश्चित करें. विद्यालय के फादर मोरिष मरांडी ने कहा पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चत करेंगे. विद्यालय परिसर मेंनीम, महुगुनी, मलेशियन साल,कदम, जामुन, अमरुद, बरगद, पीपल एवं पाकर के सौ पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा पौधे को गोद लेने वाला छात्र छात्राओं के नाम वन विभाग के प्लेट पर अंकित किया गया है. मौके पर चकाई रेंजर राजेश कुमार, वन पाल सुनील कुमार, बिनोद कुमार चौधरी, वन कर्मी चन्द्रभूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, कौशल कुमार, उत्तम कुमार, शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय, नरेश चौधरी, गीता, मेरिनिला, मोनवेल मरांडी सहित बड़े संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे. वही समारोह के मंच संचालन वनपाल अनिल कुमार द्वारा किया गया .

राजेश जमुई Conclusion:पौधरोपण कर बनाया गया 70 वां वन महोत्सव
जमुई चकाई प्रखंड तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे-प्रशिक्षु आईएफएस
चकाई. 70वां वन महोत्सव के मौके जमुई वन विभाग के बैनर तले चकाई स्थित सेक्रेट हार्ट आदिवासी उच्च विद्यालय के कैम्पस में समारोह मना पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.