जमुई: बिहार के जमुई में आत्महत्या (Suicide in Jamui) का मामला सामने आया है. घटना सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार निवासी मनोज मिश्रा के यहां हुई है. उनके छोटे पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ काजू मिश्रा ने देर रात खुदकुशी कर ली है. हांलाकि मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई इसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. इस वर्ष युवक ने दसवीं का बोर्ड दिया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-Nalanda News: निजी एंबुलेंस चालक का अस्पताल परिसर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मैट्रिक में फेल हुआ छात्र: छात्र के बड़े भाई रौशन कुमार मिश्रा ने बताया कि ओम प्रकाश ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी इस साल जिसमें वो फेल हो गया था. वो इसे पहले भी दो बार परिक्षा में फेल हुआ था और इस बार जब वो फेल हुआ तो डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या कर ली. उस ने घर में ही अपने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं मृतक छात्र की उम्र लगभग 20-22 वर्ष बताई जा रही है.
"मेरे छोटे भाई ने इस साल मैट्रिक परीक्षा दी थी इससे पहले भी दो बार उसने दिया था. इस बार भी वो परिक्षा में फेल हो गया. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चला गया था और उसने आत्महत्या कर ली." -रौशन कुमार मिश्रा, भाई
छात्रों में बढ़ रहा है डिप्रेशन: बता दें कि इन दिनों छात्रों में डिप्रेशन का चलन काफी बढ़ गया है. बोर्ड परिक्षा के रिजल्ट के बाद अक्सर आत्महत्या की दर में इजाफा होता नजर आता है. इसके छात्रों को बचाने के लिए हमेशा मोटिवेट करते रहना चाहिए. अभिभावकों को भी बच्चों पर ज्यादा पढ़ाई का प्रेसर नहीं बनाना चाहिए. हमेशा उनसे पढ़ाई में आ रही परेशानियों को लेकर खुलकर बात करनी चाहिए.