ETV Bharat / state

गोवा टूर पर RJD विधायक ने चिराग पर साधा निशाना, नीतीश को बताया बच्चों की मौत का आरोपी - death of children in muzaffarpur

पूर्व मंत्री सह राजद एमएलए विजय प्रकाश ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार और सांसद चिराग पासवान पर प्रतिक्रिया दी है.

statement-of-rjd-mla-on-nitish-kumar-and-chirag-paswan
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:03 PM IST

जमुई: जमुई से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने सांसद चिराग पासवान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत हो रही है और चिराग पासवान गोवा में डांस करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं. विकास ने तंज कसते हुए कहा कि गोवा और मुम्बई से फुर्सत मिले, तब कहीं इन्हें विकास दिखाई देगा. हमें राजनीतिक टूरिज्म मत बताएं.

पिछले दिनों सिकंदरा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चिराग पासवान से मुजफ्फरपुर मामले पर मीडियाकर्मियों ने कुछ सवाल पूछे तो पहले कतराते नजर आए. इसके बाद उन्होंने सारा ठीकरा विपक्ष के सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है. फोटो खिंचवाने के लिए राजनीतिक टूरिज्म बना रहा है. इस पर आरजेडी एमएलए ने प्रतिक्रिया दी है.

आरजेडी विधायक

मजा मारने का टूरिज्म
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि जमुई सांसद खुद मजा मारने का टूरिज्म कर रहे हैं और विपक्ष को राजनीतिक टूरिज्म की बात समझा रहे हैं. वहीं, विजय प्रकाश ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की हुई मौत पर राजद के एक दिवसीय धरने के बारे में बताते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सुशासन तंत्र ध्वस्त हो गया है. जो बच्चे बिहार के भविष्य थे उनकी मौत हो गई है. ये राजनीतिक हत्या है, जिसके आरोपी सीएम नीतीश कुमार हैं.

जमुई: जमुई से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने सांसद चिराग पासवान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत हो रही है और चिराग पासवान गोवा में डांस करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालते हैं. विकास ने तंज कसते हुए कहा कि गोवा और मुम्बई से फुर्सत मिले, तब कहीं इन्हें विकास दिखाई देगा. हमें राजनीतिक टूरिज्म मत बताएं.

पिछले दिनों सिकंदरा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चिराग पासवान से मुजफ्फरपुर मामले पर मीडियाकर्मियों ने कुछ सवाल पूछे तो पहले कतराते नजर आए. इसके बाद उन्होंने सारा ठीकरा विपक्ष के सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है. फोटो खिंचवाने के लिए राजनीतिक टूरिज्म बना रहा है. इस पर आरजेडी एमएलए ने प्रतिक्रिया दी है.

आरजेडी विधायक

मजा मारने का टूरिज्म
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि जमुई सांसद खुद मजा मारने का टूरिज्म कर रहे हैं और विपक्ष को राजनीतिक टूरिज्म की बात समझा रहे हैं. वहीं, विजय प्रकाश ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की हुई मौत पर राजद के एक दिवसीय धरने के बारे में बताते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सुशासन तंत्र ध्वस्त हो गया है. जो बच्चे बिहार के भविष्य थे उनकी मौत हो गई है. ये राजनीतिक हत्या है, जिसके आरोपी सीएम नीतीश कुमार हैं.

Intro:जमुई पिछले दिनों सिकंदरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चिराग पासवान से मुजफ्फरपुर मामले पर मीडियाकर्मियों ने कुछ सवाल पुछे तो पहले कतराते रहे लेकिन जबाब के लिए जब अड़े मीडियाकर्मी तो जमुई सांसद चिराग पासवान ने ठीकरा विपक्ष के सर पर फोड़ दिया और निकल गए
मौके पर चिराग पासवान ने कहा था " विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है फोटो खिंचवाने के लिए राजनीतिक टूरिज्म बना रहा है " प्रतिक्रिया देते हुए जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने चिराग पासवान सहित नीतीश कुमार को निशाने पर लिया


Body:जमुई " मुजफ्फरपुर में बच्चों की लगातार मौत हो रही थी और सांसद जमुई चिराग पासवान गोवा में अच्छी - अच्छी लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे सोशल मीडिया पर तस्वीर डाल रहे थे गोवा और बम्बई से फुरसत मिलेगा तब न मुजफ्फरपुर और विकास नजर आएगा अपने ' मजा मारने का टूरिज्म कर रहे है ' और विपक्ष को राजनीतिक टूरिज्म की बात समझा रहे है " --राजद नेता विजय प्रकाश

जमुई परिसदन में etv bharat से ( एक्सक्लुसिव ) बातचीत के दौरान जमुई विधायक राजद नेता विजय प्रकाश पहले तो सवालों का जबाब देने से मना कर रहे थे उपर से मीडियाकर्मियों को बयान देने के लिए मना किया गया है लेकिन काफी समझाने पर सवालों का जबाब देने के लिए तैयार हुए और फिर चिराग पासवान से शुरू करते हुए नीतीश कुमार को भी निशाने पर ले लिया
पटना में जदयू के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह मुलाकात पर बोले -------------------------------------------------------------------------
हमारे सीनियर नेता है रधुवंश प्रसाद सिंह इनसे मिलने के लिए व्यवहारिक और सामाजिक रूप से लोग मिलने जाते रहते है " जूनियर नेता की इच्छा हुई तो उनसे मिले " इसपर क्या कह सकते है
नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ अपने भारतीय जनता पार्टी के साथ क्या करेंगे इसका निर्णय वे खुद लेंगे इसमें राष्ट्रीय जनता दल ' न तीन में है न तेरह में है
सवालों का जबाब देते भूल गए विजय प्रकाश की उपर से मीडियाकर्मियों को बयान देने से बचे और शायद जदयू पर निशाना न साधे
etv bharat से बातचीत के दौरन मुजफ्फरपुर चमकी से बच्चों की मौत मामले और नीतीश कुमार का लू का हवाई सर्वेक्षण मामले पर जबरदस्त हमलावर हो गए

वाइट ----- राजद नेता जमुई विधायक पूर्व मंत्री विजय प्रकाश

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई पिछले दिनों सिकंदरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चिराग पासवान से मुजफ्फरपुर मामले पर मीडियाकर्मियों ने कुछ सवाल पुछे तो पहले कतराते रहे लेकिन जबाब के लिए जब अड़े मीडियाकर्मी तो जमुई सांसद चिराग पासवान ने ठीकरा विपक्ष के सर पर फोड़ दिया और निकल गए
मौके पर चिराग पासवान ने कहा था " विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है फोटो खिंचवाने के लिए राजनीतिक टूरिज्म बना रहा है " प्रतिक्रिया देते हुए जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने चिराग पासवान सहित नीतीश कुमार को निशाने पर लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.