जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. शनिवार को जिले के सिकंदरा विधानसभा (सुरक्षित) क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार चौधरी उर्फ बंटी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के कई विधायक नीतीश कुमार के काम से काफी नाराज चल रहे हैं. इसकी वजह से जेडीयू के कई विधायक महागठबंधन के संपर्क में हैं.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सिकंदरा विधायक ने कहा कि महामारी कोरोना में मजदूरों को लंबी दूरी का सफर पैदल तय कर खाली पैर अपने घर आना पड़ा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नीतीश सरकार के रवैये से एनडीए के ही कई नेता नाराज हैं. यहीं, वजह है कि जेडीयू के कई नेता महागठबंधन के संपर्क में है. कांग्रेस विधायक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस, आरजेडी, हम, रालोसपा और वीआईपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी, जो राज्य का सम्पूर्ण विकास करेगी.
पार्टी दोबारा बनाएगी उम्मीदवार
वहीं, विधायक सुधीर चौधरी ने कहा कि बीते 5 सालों में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कई काम किए हैं. कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी दोबारा उन पर भरोसा जताते हुए सिकंदरा सीट से उन्हें मैदान में भेजेगी. पिछली बार की तरह इस बार भी जीतकर विधानसभा जाएंगे.