जमुई: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार चाहे जो भी हो जवाबदेही तय समय करने का समय आ गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सत्तासीन जनप्रतनिधियों को जिम्मेदारी उठानी होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब कोई बहाना नहीं चाहिए. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, महिलाओं को सुरक्षा के लिए सभी को ठोस कदम उठाने होंगे.
जमुई अंतर्गत झारखंड के जरमुंडी विधानसभा में एलजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र प्रधान के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं सदन में इस बाबत कई बार बोल चुका हूं. चिराग पासवान ने कहा कि सरकार चाहे जो भी हो जबाबदेही तय करने का समय आ गया है. महिलाओं को अब बहाना नहीं चाहिए, उसके सम्मान की रक्षा होनी चाहिए. वर्ना भारत इसी तरह शर्मसार होता रहेगा.
'गैस कनेक्शन से ज्यादा जरूरी महिलाओं की सुरक्षा'
किस सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा का भाव दिया है. मैं खुद केंद्र सरकार में हूं. गठबंधन में हूं. फिर भी निरंतर इस सवाल को उठाया है. जिस तरह से हाल फिलहाल के दिनों में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. जबाबदेही तय करने का समय आ गया है. हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते हैं. ये नहीं कह सकते कि ये केंद्र सरकार की या राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हकीकत तो ये है कि जिसकी सरकार है, उसकी जिम्मेदारी है. सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि महिलाओं के सम्मान बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं को गैस की जरूरत है. लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी सुरक्षा चाहिए.
- दिल्ली अग्निकांड पर बोलते हुए चिराग ने कहा कि लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का काम है.