ETV Bharat / state

जमुई में लगाया जाएगा विशेष कैंप, शौचालय बना चुके लोगों को दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि - जमुई में विशेष कैंप

जमुई में विशेष कैंप लगाकर शौचालय बना चुके लोगों को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. बता दें शनिवार को नवाडीह सिलफरी पंचायत में शिविर लगाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया.

camp in jamui
camp in jamui
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:39 PM IST

जमुई: प्रखंड में स्वच्छता समिति द्वारा पंचायतों में कैंप लगाकर बेसलाइन के अनुसार शौचालय बनाने वाले लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक समिक रावत ने बताया कि जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर यह अभियान प्रारंभ किया गया है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, जनता को बरगलाने की कर रहे कोशिश- अश्विनी चौबे

प्रोत्साहन राशि का भुगतान
प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से आगामी 23 मार्च तक विशेष कैंप लगाकर शौचालय बना चुके वैसे लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा, जो लोग प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं ले पाए हैं. इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में भी विशेष जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को नवाडीह सिलफरी पंचायत में शिविर लगाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया.

ये भी पढ़ें: अवैध बालू खनन में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर भी आग के हवाले

इन पंचायत में लगेगा कैंप
स्वच्छता समन्वयक ने बताया कि 22 फरवरी को चकाई पंचायत, 23 फरवरी को बांमदह पंचायत, 24 फरवरी को चंद्रमंडी पंचायत, 25 फरवरी को रामचंद्रडीह पंचायत, 26 फरवरी को पराची पंचायत, 1 मार्च को कियाजोड़ी पंचायत, 2 मार्च को गजही पंचायत, 4 मार्च को दढवा पंचायत, 5 मार्च को दुलमपुर पंचायत, 6 मार्च को घुटवे पंचायत, 8 मार्च को बरमोरिया पंचायत, 9 मार्च को पेटरपहाड़ी पंचायत, 10 मार्च को फरियताडीह पंचायत, 12 मार्च को कल्याणपुर पंचायत, 13 मार्च को रामसिंहडीह पंचायत, 15 मार्च को नौवाडीह पंचायत, 16 मार्च को सरोन पंचायत, 18 मार्च को ठाढी पंचायत, 19 मार्च को बोगी पंचायत, 20 मार्च को पोझा पंचायत और 23 मार्च को माधवपुर पंचायत में शिविर लगाकर शौचालय राशि का भुगतान किया जाएगा.

जमुई: प्रखंड में स्वच्छता समिति द्वारा पंचायतों में कैंप लगाकर बेसलाइन के अनुसार शौचालय बनाने वाले लाभुकों के बीच प्रोत्साहन राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक समिक रावत ने बताया कि जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर यह अभियान प्रारंभ किया गया है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, जनता को बरगलाने की कर रहे कोशिश- अश्विनी चौबे

प्रोत्साहन राशि का भुगतान
प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से आगामी 23 मार्च तक विशेष कैंप लगाकर शौचालय बना चुके वैसे लोगों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा, जो लोग प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं ले पाए हैं. इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में भी विशेष जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को नवाडीह सिलफरी पंचायत में शिविर लगाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया.

ये भी पढ़ें: अवैध बालू खनन में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर भी आग के हवाले

इन पंचायत में लगेगा कैंप
स्वच्छता समन्वयक ने बताया कि 22 फरवरी को चकाई पंचायत, 23 फरवरी को बांमदह पंचायत, 24 फरवरी को चंद्रमंडी पंचायत, 25 फरवरी को रामचंद्रडीह पंचायत, 26 फरवरी को पराची पंचायत, 1 मार्च को कियाजोड़ी पंचायत, 2 मार्च को गजही पंचायत, 4 मार्च को दढवा पंचायत, 5 मार्च को दुलमपुर पंचायत, 6 मार्च को घुटवे पंचायत, 8 मार्च को बरमोरिया पंचायत, 9 मार्च को पेटरपहाड़ी पंचायत, 10 मार्च को फरियताडीह पंचायत, 12 मार्च को कल्याणपुर पंचायत, 13 मार्च को रामसिंहडीह पंचायत, 15 मार्च को नौवाडीह पंचायत, 16 मार्च को सरोन पंचायत, 18 मार्च को ठाढी पंचायत, 19 मार्च को बोगी पंचायत, 20 मार्च को पोझा पंचायत और 23 मार्च को माधवपुर पंचायत में शिविर लगाकर शौचालय राशि का भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.