जमुई(झाझा): शनिवार को जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने झाझा थाना पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए केस से संबंधित फाइलों की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से केस संबंधित मामले की जानकारी भी ली. साथ ही एसपी ने कहा कि लंबित केसों का जल्द निवारण किया जाए.
पढ़ें: जमुई: बिहार दिवस पर शराबबंदी को लेकर रवाना की गई जागरुकता रथ
एसपी ने की लंबित केस की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि " केस का रिव्यू किया गया. रिव्यू के दौरान झाझा थाना की अंसतोषजनक स्थिति बताया. झाझा थाने में कई लंबित मामले सामने आ रहे है, इसके लिए केस से संबंधित पदाधिकारियों पर कारवाई भी किया जाएगा. वहीं, एक से दो साल तक मर्डर केस मे कई पदाधिकारी ने कोई कारवाई नही की है. ना ही चार्ज दिया है. वैसे पदाधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कारवाई की जाएगी."
सीसीटीवी कैमरा पर चर्चा
उन्होंने बताया कि जमुई में सीसीटीवी कैमरा लगान को लेकर संगठन के सदस्यों से भी चर्चा की जाएगी. झाझा में एक निजी अस्पताल में बीते कुछ दिनों पहले एक महिला की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. वैसे तो जमुई में अपराध बढ़ा है.