ETV Bharat / state

जमुई में एसआई की हत्या पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाये सवाल, कहा- 'दाल में कुछ काला है' - जमुई बालू माफिया दारोगा की हत्या

जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को पुलिस को मोहली टांड़ नदी के पास बालू उठाव की सूचना मिली थी. जिसके बाद दारोगा प्रभात रंजन चनवर पुल के पास चेकिंग शुरू की. गश्ती के दौरान सामने से आ रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिसकर्मी ने रुकने के लिए कहा. लेकिन चालक ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. एसआई प्रभात रंजन की मौके पर मौत हो गई. सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र रविदास ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये.

उपेंद्र रविदास,
उपेंद्र रविदास, जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 3:33 PM IST

उपेंद्र रविदास, जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी.

जमुई: बिहार के जमुई में 14 नवंबर को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में वाहन पर सवार एसआई प्रभात रंजन की मौत हो गई थी. वहीं एक पुलिस जवान राजेश कुमार भी घायल हो गए थे. इस मामले पर विरोध जारी है. जमुई के सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र रविदास ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उपेंद्र रविदास लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

"पूर्व के किसी भी पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में इतनी हत्याएं नहीं हुई हैं. अपराध बढ़ा है, अपराधी बेखौफ धटनाओं को सरेआम अंजाम दे पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं. दूसरी तरफ बालू माफिया, शराब माफिया भी बेलगाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है पुलिस प्रशासन का भय ही नहीं."- उपेंद्र रविदास, जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी

दोषी को गिरफ्तार करने की मांगः उपेंद्र रविदास ने कहा कि जिस प्रकार बालू माफिया के द्वारा गरही थाना क्षेत्र में एक एसआई की हत्या कर दी गई दाल में कुछ काला है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. दोषी कोई भी हो उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. एसआई प्रभात रंजन हत्या मामले में जिस कृष्णा रविदास का नाम आ रहा है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करे कड़ी सजा मिले. उन्होंने मृत एसआई प्रभात रंजन के परिवार को 50 लाख मुआवजा उनके परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

आरोपी की पत्नी गिरफ्तार करना ठीक नहींः उपेंद्र रविदार ने कहा कि मेरी सान्त्वना है उनके परिवार के प्रति है. लेकिन, जिस प्रकार से आरोपी कृष्णा रविदास की पत्नी और उसके डेढ़ माह के बच्चे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ये ठीक नहीं है, सजा दोषी को देनी चाहिए उसके परिवार को नहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में अपराध बढ़ रहा है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं बिहार का नाम बदनाम हो रहा है यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है.

इसे भी पढ़ेंः 'नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दे देना चाहिए', MLA श्रेयसी सिंह की मुख्यमंत्री को सलाह

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

उपेंद्र रविदास, जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी.

जमुई: बिहार के जमुई में 14 नवंबर को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने भागने के क्रम में पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में वाहन पर सवार एसआई प्रभात रंजन की मौत हो गई थी. वहीं एक पुलिस जवान राजेश कुमार भी घायल हो गए थे. इस मामले पर विरोध जारी है. जमुई के सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र रविदास ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उपेंद्र रविदास लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

"पूर्व के किसी भी पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में इतनी हत्याएं नहीं हुई हैं. अपराध बढ़ा है, अपराधी बेखौफ धटनाओं को सरेआम अंजाम दे पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं. दूसरी तरफ बालू माफिया, शराब माफिया भी बेलगाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है पुलिस प्रशासन का भय ही नहीं."- उपेंद्र रविदास, जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी

दोषी को गिरफ्तार करने की मांगः उपेंद्र रविदास ने कहा कि जिस प्रकार बालू माफिया के द्वारा गरही थाना क्षेत्र में एक एसआई की हत्या कर दी गई दाल में कुछ काला है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. दोषी कोई भी हो उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. एसआई प्रभात रंजन हत्या मामले में जिस कृष्णा रविदास का नाम आ रहा है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करे कड़ी सजा मिले. उन्होंने मृत एसआई प्रभात रंजन के परिवार को 50 लाख मुआवजा उनके परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

आरोपी की पत्नी गिरफ्तार करना ठीक नहींः उपेंद्र रविदार ने कहा कि मेरी सान्त्वना है उनके परिवार के प्रति है. लेकिन, जिस प्रकार से आरोपी कृष्णा रविदास की पत्नी और उसके डेढ़ माह के बच्चे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ये ठीक नहीं है, सजा दोषी को देनी चाहिए उसके परिवार को नहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में अपराध बढ़ रहा है, आए दिन हत्याएं हो रही हैं बिहार का नाम बदनाम हो रहा है यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है.

इसे भी पढ़ेंः 'नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दे देना चाहिए', MLA श्रेयसी सिंह की मुख्यमंत्री को सलाह

इसे भी पढ़ेंः Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.