ETV Bharat / state

जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की, 16 महीने से काट रहा फरारी, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में नाबालिग के अपहरण के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई (attachment seizure action held in jamui) की गई. पिछले साल खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण किया गया था. इस मामले में सभी आरोपी 16 महीने से फरार चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की
जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:38 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई (seizure action held on kiddnaping accused house) की. कुर्की जब्ती खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में हुई. जमुई थाने की पुलिस ने रविवार को आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान खैरा पुलिस ने सहयोग किया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौरान आरोपी के घर का सामान, खिड़की, दरवाजे सहित अन्य सभी चीजों को जब्त कर लिया. खैरा थाना क्षेत्र के ही एक गांव से लड़की का अपहरण हुआ था.

ये भी पढ़ेंः जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को सात साल की सजा

जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की

बीते साल छह अगस्त को हुआ था अपहरण :सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का बीते वर्ष 6 अगस्त 2021 को अपहरण कर लिया गया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब नाबालिग जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में थी. इसे लेकर नाबालिग के पिता ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सदर थाना में दिए अपने आवेदन में अपहृता के पिता ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी जब शौच के लिए बाहर निकली थी तभी सगदाहा गांव निवासी शिवनंदन कुमार पिता कपिल देव मंडल ने गलत नीयत से उसे अगवा कर लिया था.

16 महीने से फरार हैं सभी आरोपीः उनलोगों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिवनंदन कुमार के पिता कपिलदेव मंडल तथा उसकी मां उषा देवी को भी आरोपी बनाया गया था. सभी आरोपी बीते 16 महीनों से लगातार फरार चल रहे थे. इसे लेकर पूर्व में उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया. पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद सभी आरोपियों ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी.

न्यायालय के आदेश के बाद हुई कुर्कीः इसके बाद न्यायालय के द्वारा मामले के आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत कर दिया गया. इसके तामिला के लिए सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सदर थाना की टीम रविवार को सगदाहा गांव पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में काफी कौतूहल देखने को मिला और कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूत्रों की माने तो उक्त युवक वर्तमान में दिल्ली में छुपा हुआ है, जबकि उसके परिजन जयपुर में हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही है.


"खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का बीते वर्ष 6 अगस्त 2021 को अपहरण कर लिया गया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब नाबालिग जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में थी. सभी आरोपी बीते 16 महीनों से लगातार फरार चल रहे थे. आरोपियों ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी. इसके बाद न्यायालय के द्वारा मामले के आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत कर दिया गया" - रविशंकर प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना

जमुईः बिहार के जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई (seizure action held on kiddnaping accused house) की. कुर्की जब्ती खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में हुई. जमुई थाने की पुलिस ने रविवार को आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान खैरा पुलिस ने सहयोग किया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौरान आरोपी के घर का सामान, खिड़की, दरवाजे सहित अन्य सभी चीजों को जब्त कर लिया. खैरा थाना क्षेत्र के ही एक गांव से लड़की का अपहरण हुआ था.

ये भी पढ़ेंः जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को सात साल की सजा

जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की

बीते साल छह अगस्त को हुआ था अपहरण :सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का बीते वर्ष 6 अगस्त 2021 को अपहरण कर लिया गया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब नाबालिग जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में थी. इसे लेकर नाबालिग के पिता ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सदर थाना में दिए अपने आवेदन में अपहृता के पिता ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी जब शौच के लिए बाहर निकली थी तभी सगदाहा गांव निवासी शिवनंदन कुमार पिता कपिल देव मंडल ने गलत नीयत से उसे अगवा कर लिया था.

16 महीने से फरार हैं सभी आरोपीः उनलोगों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिवनंदन कुमार के पिता कपिलदेव मंडल तथा उसकी मां उषा देवी को भी आरोपी बनाया गया था. सभी आरोपी बीते 16 महीनों से लगातार फरार चल रहे थे. इसे लेकर पूर्व में उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया. पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद सभी आरोपियों ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी.

न्यायालय के आदेश के बाद हुई कुर्कीः इसके बाद न्यायालय के द्वारा मामले के आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत कर दिया गया. इसके तामिला के लिए सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सदर थाना की टीम रविवार को सगदाहा गांव पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में काफी कौतूहल देखने को मिला और कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूत्रों की माने तो उक्त युवक वर्तमान में दिल्ली में छुपा हुआ है, जबकि उसके परिजन जयपुर में हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही है.


"खैरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का बीते वर्ष 6 अगस्त 2021 को अपहरण कर लिया गया था. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब नाबालिग जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में थी. सभी आरोपी बीते 16 महीनों से लगातार फरार चल रहे थे. आरोपियों ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी. इसके बाद न्यायालय के द्वारा मामले के आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत कर दिया गया" - रविशंकर प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.