जमुई: बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर चकाई प्रखंड के सात शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय चोरकट्टा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा दायां भाग, उत्कर्मित मध्य विद्यालय बौने और नवीन प्राथमिक विद्यालय बघवा के शिक्षक पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 सीसी के तहत विधि सम्मत कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेज दी गई है.
कार्य में बरती गई लापरवाही
बीडीओ ने बताया कि उपरोक्त विषय के संदर्भ में सभी बीएलओ की ओर से चेक लिस्ट और डीएसई का कार्य निष्पादन करने में लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने का मतलब है कि पीपुल रिप्रजेंटेटिव पीपुल एक्ट 1950 धारा 13 सीसी का उल्लंघन करना. इस कार्य मे लापरवाही के एवज में सातों शिक्षकों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की अनुसंशा की गई है. साथ ही अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर दिया गया है.
7 शिक्षकों का वेतन बंद
बीडीओ ने बताया कि इसकी सूचना डीएम, डीईओ, बीईओ, संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि सात शिक्षकों की ओर से कार्य में लापरवाही बरती गई है. जिनमें शिक्षक भगवान तांती, जटाशंकर राय, उषा दास, अनिल ठाकुर, सौरभ सुमन, ललित यादव और सुरेंद्र कुमार कुशवाहा का नाम शामिल है.