ETV Bharat / state

जमुई में युवक की मौत के बाद बवाल, 12 दिन पहले जमीन विवाद में मारी थी गोली - जमीन विवाद में गोलीबारी

जमीन विवाद में गोलीबारी (firing in land dispute) के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की 12 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि इतने दिनों में पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में युवक की मौत के बवाल
जमुई में युवक की मौत के बवाल
author img

By

Published : May 15, 2022, 1:49 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में युवक की मौत के बाद बवाल (Ruckus over youth death in Jamui) देखने को मिला है. दरअसल, 12 दिन पहले गोलीबारी की घटना में एक 30 वर्षीय युवक घायल हो गया था. जिसका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: बांका में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली गोली और बम, कई बाइक और ट्रैक्टर आग के हवाले

जमीन विवाद में गोलीबारी: मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव का है. जहां भूमि विवाद में हुई लड़ाई-झगड़े के बीच गोलीबारी की घटना में घायल 30 वर्षीय युवक विकास यादव पिता अशोक यादव की इलाज के दौरान मौत के बाद आज रविवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया गया. सिकंदरा-लछुआड़ मुख्य मार्ग पर आजादनगर टोले के पास लगभग घंटे भर जाम लगा रहा. सूचना पर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

12 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं: मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बेखौफ खुलेआम घूम रहा है. अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने आगे बताया कि मेरी बंदोबस्त जमीन के कब्जा को लेकर गांव के ही कामेश्वर पासवान और उसका बेटा रंजीत कुमार उर्फ अमित कुमार के अलावा पांच अन्य ने मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की और गोली मार दी थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



जमुई: बिहार के जमुई में युवक की मौत के बाद बवाल (Ruckus over youth death in Jamui) देखने को मिला है. दरअसल, 12 दिन पहले गोलीबारी की घटना में एक 30 वर्षीय युवक घायल हो गया था. जिसका इलाज किया जा रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: बांका में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली गोली और बम, कई बाइक और ट्रैक्टर आग के हवाले

जमीन विवाद में गोलीबारी: मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव का है. जहां भूमि विवाद में हुई लड़ाई-झगड़े के बीच गोलीबारी की घटना में घायल 30 वर्षीय युवक विकास यादव पिता अशोक यादव की इलाज के दौरान मौत के बाद आज रविवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया गया. सिकंदरा-लछुआड़ मुख्य मार्ग पर आजादनगर टोले के पास लगभग घंटे भर जाम लगा रहा. सूचना पर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

12 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं: मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बेखौफ खुलेआम घूम रहा है. अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने आगे बताया कि मेरी बंदोबस्त जमीन के कब्जा को लेकर गांव के ही कामेश्वर पासवान और उसका बेटा रंजीत कुमार उर्फ अमित कुमार के अलावा पांच अन्य ने मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की और गोली मार दी थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.