जमुईः बिहार के जमुई में सड़क हादसे (Road Accident In Jamui) में 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहींं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर पावर सब स्टेशन के पास अनियंत्रित ट्रक और बाइक के आमने-सामने टक्कर के दौरान हुई. हादसे के शिकार सभी लोग परिवार के सदस्य हैं, जो एक बाइक पर सवार थे.
ये भी पढ़ें-जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
सभी लोग बाइक से जा रहे थे जमुईः मृत नाबालिग की पहचान जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी कंपनी महतो का 2 वर्षीय नाती ऋषभ कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर अमरथ निवासी कंपनी महतो का पुत्र बसंत कुमार अपने बाइक पर मां शांति देवी उर्फ आशा देवी, बहन पूजा देवी और 2 वर्षीय भगना ऋषभ को लेकर किसी निजी से जमुई जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी.
ट्रक छोड़ चालक मौके से फरारः घटना के बाद स्थानीय लोगों को आक्रोशित होता देख ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए महिसौड़ी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.