जमुई: उपचुनाव के बीच बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस क्रम में आरजेडी के विधायक ने एनडीए की एकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जो बयानबाजी हुई, वह दिखावा है. अगर दम है तो अकेले-अकेले चुनाव लड़ के दिखाएं.
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने बिहार के साथ-साथ देश को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. लेकिन, नेता विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इसबार नीतीश कुमार के बचने के कोई आसार नहीं हैं. जनता उन्हें सबक सीखा के रहेगी.
तेजस्वी से डरते हैं एनडीए के नेता
नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए के लोग तेजस्वी यादव से डरते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर कुर्सी के लिए लोभी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अपराधी बेखौफ हैं.
नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
विधायक विजय प्रकाश ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से सीखने की जरूरत है. अब तो नोबेल सम्मान से सम्मानित अर्थशास्त्री ने भी कह दिया है कि अर्थव्यवस्था का हाल खराब है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्राइवेट हाथों में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी.