ETV Bharat / state

RJD की चुनौती,'अगर दम है तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बिहार में अकेले चुनाव लड़ के दिखाएं' - बिहार में उपचुनाव

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने बिहार के साथ-साथ देश को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है.

विजय प्रकाश, आरजेडी विधायक
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:03 PM IST

जमुई: उपचुनाव के बीच बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस क्रम में आरजेडी के विधायक ने एनडीए की एकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जो बयानबाजी हुई, वह दिखावा है. अगर दम है तो अकेले-अकेले चुनाव लड़ के दिखाएं.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने बिहार के साथ-साथ देश को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. लेकिन, नेता विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इसबार नीतीश कुमार के बचने के कोई आसार नहीं हैं. जनता उन्हें सबक सीखा के रहेगी.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश की चुनौती

तेजस्वी से डरते हैं एनडीए के नेता
नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए के लोग तेजस्वी यादव से डरते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर कुर्सी के लिए लोभी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अपराधी बेखौफ हैं.

नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
विधायक विजय प्रकाश ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से सीखने की जरूरत है. अब तो नोबेल सम्मान से सम्मानित अर्थशास्त्री ने भी कह दिया है कि अर्थव्यवस्था का हाल खराब है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्राइवेट हाथों में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी.

जमुई: उपचुनाव के बीच बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस क्रम में आरजेडी के विधायक ने एनडीए की एकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जो बयानबाजी हुई, वह दिखावा है. अगर दम है तो अकेले-अकेले चुनाव लड़ के दिखाएं.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने बिहार के साथ-साथ देश को भी चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. लेकिन, नेता विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इसबार नीतीश कुमार के बचने के कोई आसार नहीं हैं. जनता उन्हें सबक सीखा के रहेगी.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश की चुनौती

तेजस्वी से डरते हैं एनडीए के नेता
नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए के लोग तेजस्वी यादव से डरते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर कुर्सी के लिए लोभी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. अपराधी बेखौफ हैं.

नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
विधायक विजय प्रकाश ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से सीखने की जरूरत है. अब तो नोबेल सम्मान से सम्मानित अर्थशास्त्री ने भी कह दिया है कि अर्थव्यवस्था का हाल खराब है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने प्राइवेट हाथों में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी.

Intro:जमुई " पूर्व मंत्री राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और जदयू पर जोरदार हमला बोला है "
राजद नेता के अनुसार बीजेपी और जदयू को तेजस्वी यादव का प्रकोप डरा रहा है तेजस्वी यादव का चेहरा दोनों के आंखों के सामने जाता है तो भय से जूता चप्पल चलने के बाद भी दोनों गलबहियां करने लगते है अब नीतीश के बचने का कोई उपाय नहीं है 3 से भी गए और 13 से भी गए बिना पेंदी के लोटा का कोई बजूद नहीं रहता है

केंद्र सरकार को सीख लेनी चाहिए कोंग्रेस के डॉ0 मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री पी0 वी0 नरसिंहा राव से उनके नियम और आधार को मानना चाहिए आज 2019 के नोबेल पुरस्कार बिजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोल रहे है पूरा आवाम बोल रहा है देश को प्रधानमंत्री ने डुबा दिये है प्राइवेट हाथों में बेच दिए है देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है


Body:जमुई " पूर्व मंत्री राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और जदयू पर जोरदार हमला बोला है "
राजद नेता के अनुसार बीजेपी और जदयू को तेजस्वी यादव का प्रकोप डरा रहा है तेजस्वी यादव का चेहरा दोनों के आंखों के सामने जाता है तो भय से जूता चप्पल चलने के बाद भी दोनों गलबहियां करने लगते है अब नीतीश के बचने का कोई उपाय नहीं है 3 से भी गए और 13 से भी गए बिना पेंदी के लोटा का कोई बजूद नहीं रहता है

केंद्र सरकार को सीख लेनी चाहिए कोंग्रेस के डॉ0 मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री पी0 वी0 नरसिंहा राव से उनके नियम और आधार को मानना चाहिए आज 2019 के नोबेल पुरस्कार बिजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोल रहे है पूरा आवाम बोल रहा है देश को प्रधानमंत्री ने डुबा दिये है प्राइवेट हाथों में बेच दिए है देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है

जमुई etv bharat से खास बातचीत में राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा नोबेल पुरस्कार विजेता हो या आम आवाम सभी बोल रहे है देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है देश का मीडिया भी चौथा स्तंभ है इनहें भी आवाज बुलंद करनी चाहिए आवाम को खोखला कर दिया गया है दलित मजदूर किसान के हक और अधिकार को लूटकर बड़े - बड़े व्यापारी के हाथ में बेच दिया गया है 70 वर्षो में सबसे खराब अर्थव्यवस्था आज इस देश की हो गई है और प्रधानमंत्री डंका पीटने में लगे है पूरा देश अब आंदोलन का रूप ले रहा है फिर से गाड़ी पटरी पर लाने के लिए

बिहार में सुशासन डामाडोल है भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है मुख्यमंत्री हो या उप मुख्यमंत्री बिहार की अनदेखी कर रहे है बलात्कारी , अपराधी , भ्रष्टाचारी के सामने मुख्यमंत्री नतमस्तक है सरकार और प्रशासन के उच्चस्तरीय पदाधिकारी बालू , शराब आदि में दलाली कर कमा रहे है अब तो गरीब के जमीन रजिस्ट्री में भी पैसा उगाही कर रहे है पूरे बिहार की स्थिति दयनीय है नगर परिषद से लेकर अन्य विभाग में लूट मची है

भाजपा और जदयू का एक दुसरे पर बयानबाजी ( हमला ) नूराकुश्ती चल रहा है " तेजस्वी यादव का प्रकोप दोनों भाजपा और जदयू को डरा रहा है हम दोनों को चैलेंज करते है भाजपा जदयू को औकात है तो अलग - अलग चुनाव लड़कर दिखाए बिहार में दोनों का हैसियत पता चल जाएगा " तेजस्वी यादव का चेहरा जब दोनों के आंखों में जाता है तै भय से जूता चप्पल चलने के बाद भी दोनों गलबहियां करने लगते है " आवाम को दिग्भ्रमित कर विकास से दूर रखके कुर्सी से चिपके रहना चाहते है

अब नीतीश कुमार के बचने का कोई उपाय नहीं है 3 से भी गए और 13 से भी गए बिना पेंदा के लोटा का कोई बजूद रहता है क्या कब किधर लुढकेगा राजद ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था हमलोगों को छोड़कर आर एस एस और भाजपा के गोद में जाकर बैठ गए आज नीतीश कुमार को पता चल गया है क्या हस्र होने वाला है एनडीए से अलग होकर भाजपा जदयू चुनाव लड़कर दिखाए बिहार में हैसियत पता चल जाएगा

अब तो बिहार में भाजपा के विधायक भी सुरक्षा की मांग कर रहे है सुरक्षित नहीं है तो आम आवाम की सुरक्षा कौन करेगा ?

वाइट ------- विजय प्रकाश

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " पूर्व मंत्री राजद नेता जमुई विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और जदयू पर जोरदार हमला बोला है "
राजद नेता के अनुसार बीजेपी और जदयू को तेजस्वी यादव का प्रकोप डरा रहा है तेजस्वी यादव का चेहरा दोनों के आंखों के सामने जाता है तो भय से जूता चप्पल चलने के बाद भी दोनों गलबहियां करने लगते है अब नीतीश के बचने का कोई उपाय नहीं है 3 से भी गए और 13 से भी गए बिना पेंदी के लोटा का कोई बजूद नहीं रहता है

केंद्र सरकार को सीख लेनी चाहिए कोंग्रेस के डॉ0 मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री पी0 वी0 नरसिंहा राव से उनके नियम और आधार को मानना चाहिए आज 2019 के नोबेल पुरस्कार बिजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोल रहे है पूरा आवाम बोल रहा है देश को प्रधानमंत्री ने डुबा दिये है प्राइवेट हाथों में बेच दिए है देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.