ETV Bharat / state

'INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, 400 पर जीतेंगे', उदय नारायण चौधरी का दावा - bihar politics

Uday Narayan Chaudhary: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद के दिग्गज नेता उदय नारायण चौधरी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 के आम चुनाव में 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगा, जिसके लिए सीट शेयरिंग पर बात हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर.

उदय नारायण चौधरी ने बीजेपी पर किया हमला
उदय नारायण चौधरी ने बीजेपी पर किया हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 2:21 PM IST

राजद नेता उदय नारायण चौधरी

जमुई: राजद नेता सह पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो चुका है. मतभेद की बातें, सिर्फ सब अखबार और मीडिया का खेला है.

केंद्र सरकार पर बोला हमला: उदय नारायण चौधरी ने कहा कि "2024 के लिए विपक्ष का मुद्दा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, खिलाड़ियों पर हो रहा अत्याचार रहेगा. इस बार जनता सरकार को जवाब देगी. सरकार हमलोगों को सदन से बाहर निकाल रही है. सांसदो पर ईडी-सीबीआई का झूठा केस करवा रही है तो क्या हम विपक्षी चुपचाप बैठकर इनके आगे झाल बजाने लगे? जैसे शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में मोदी उदधाटन करेंगे तो हमलोग बाहर खड़ा होकर झाल बजाऐंगे क्या ?"

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर पलटवार: इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के 'राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, उनको अपने बच्चों का स्कूल-कॉलेज से नाम कटवा देना चाहिए, सबकुछ (सनातन) उसी से मिल जाएगा.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चंपारण से 2024 की चुनावी रैली का शंखनाद करने वाले हैं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुऐ उदयनारायण चौधरी बोले कि "देश में लोकतंत्र है, बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वे जहां मर्जी आऐं जाऐं, आमजनता के पैसे से 8000 करोड़ का प्लेन खरीदे हैं. उससे या अडानी के प्लेन से यात्रा करें."

जिला कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल: दरअसल युवा राजद जमुई की ओर से जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समारोह में युवा जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार पर खूब गरजे.

यह भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: आज कैमूर आएंगे CM नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राजद नेता उदय नारायण चौधरी

जमुई: राजद नेता सह पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो चुका है. मतभेद की बातें, सिर्फ सब अखबार और मीडिया का खेला है.

केंद्र सरकार पर बोला हमला: उदय नारायण चौधरी ने कहा कि "2024 के लिए विपक्ष का मुद्दा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, खिलाड़ियों पर हो रहा अत्याचार रहेगा. इस बार जनता सरकार को जवाब देगी. सरकार हमलोगों को सदन से बाहर निकाल रही है. सांसदो पर ईडी-सीबीआई का झूठा केस करवा रही है तो क्या हम विपक्षी चुपचाप बैठकर इनके आगे झाल बजाने लगे? जैसे शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में मोदी उदधाटन करेंगे तो हमलोग बाहर खड़ा होकर झाल बजाऐंगे क्या ?"

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर पलटवार: इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के 'राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, उनको अपने बच्चों का स्कूल-कॉलेज से नाम कटवा देना चाहिए, सबकुछ (सनातन) उसी से मिल जाएगा.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चंपारण से 2024 की चुनावी रैली का शंखनाद करने वाले हैं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुऐ उदयनारायण चौधरी बोले कि "देश में लोकतंत्र है, बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वे जहां मर्जी आऐं जाऐं, आमजनता के पैसे से 8000 करोड़ का प्लेन खरीदे हैं. उससे या अडानी के प्लेन से यात्रा करें."

जिला कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल: दरअसल युवा राजद जमुई की ओर से जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समारोह में युवा जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार पर खूब गरजे.

यह भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: आज कैमूर आएंगे CM नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.