ETV Bharat / state

जिस हिरण के कारण सलमान खान को खानी पड़ी थी जेल की हवा, उसे नीलगाय समझकर बिहार के लोगों ने बनाया बंधक

Black Buck In Jamui: बिहार के जमुई में काला हिरण भटकते-भटकते गांव में पहुंच गया. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी उसे पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. लोगों को देख हिरण भागने के क्रम में दलदल में फंस गया. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 4:42 PM IST

जमुईः काला हिरण यानि ब्लैक बक का नाम सुनते ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का चेहरा सामने आ जाता है, क्योंकि इसी हिरण के कारण सलमान खान को जेल जाना पड़ा था. ऐसा ही जीव बिहार के जमुई में मिला है, जिसे लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

भटकते हुए गांव पहुंचा हिरणः दरअसल, मामला जिले के खैरा प्रखंड अंतरर्गत खड़ाईच गांव का बताया जा रहा है. शनिवार को एक काला हिरण, जिसे ब्लैक बक भी कहा जाता है, अचानक से गांव में पहुंच गया. पहले तो लोगों को अपने आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि दुर्लभ प्रजाति का यह जीव काला हिरण है. लोग कुछ समझ पाते तब तक हिरण इधर-उधर भागने लगा.

लोगों ने समझा नीलगायः दरअसल, लोगों को लगा कि जंगल से कोई नीलगाय गांव में घुस आया है, जो चारा की तलाश में इधर-ऊधर भटकते रहता है. लोगों ने नीलगाय समझकर उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों को देखते ही हिरण भागने लगा और एक नहर में चला गया, जहां दलदल होने के कारण उसमें फंस गया. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर उसे रस्सी से बांध दिया.

विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूः गांव के किसी व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी. जब सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि लोग जिसे नीलगाय समझ रहे थे, वह काला हिरण है. वही काला हिरण, जिस कारण सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू किया.

प्राथमिकी उपचार के बाद जंगल में छोड़ाः भाग-दौड़ के कारण हिरण जख्मी भी हो गया था. वन विभाग की टीम ने पहले उसे उपचार के लिए पशु अस्पताल ले गए. इलाज कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण मिलने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही.

क्या है सलमान खान का मामलाः 1998 में जोधपुर में सलमान खान की फिल्म 'हम साथ साथ हैं की शूटिंग हो रही थी. अभिनेता साथियों के साथ गांव की तरफ शिकार पर गए थे. गांव के एक व्यक्ति ने काला हिरण को मरा हुआ देखा था. इसके बाद गांव के लोगों ने एक वाहन को वहां से भागते हुए देखा था. इस शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था. इस मामले में वन पदाधिकारी ने अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बु को आरोपी बनाया था. 4 अलग अलग केस दर्ज कराया गया था. कई दिनों तक सलमान खान को जेल में रहना पड़ा था.

इस इलाके में ज्यादा मिलता है काला हिरणः काला हिरण को कृष्णमृग भी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Antilope cervicapra है. इसे भारतीय मृग के नाम से भी जाना जाता है. भारत और नेपाल में मूल रूप से स्थानीय मृग का प्रजाति है. भारत में यह ज्यादातर राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा सहित अन्य क्षेत्र में व्यापक रूप से पाया जाता है. खासकर घास वाले मैदानी इलाके में ज्यादा पाया जाता है. इसे पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में राजकीय पशु घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान को खुली चेतावनी, अगर माफी नहीं मांगी तो..हम कभी भी...', जानें पूरा मामला

बक्सर के नावानगर में 12 एकड़ जमीन में बनेगा हिरणों का अभ्यारण्य, शिकार पर लगाया गया प्रतिबंध

Rohtas News: काला हिरण का शिकार करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, चेनारी थाने के SHO की भूमिका संदिग्ध

जमुईः काला हिरण यानि ब्लैक बक का नाम सुनते ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का चेहरा सामने आ जाता है, क्योंकि इसी हिरण के कारण सलमान खान को जेल जाना पड़ा था. ऐसा ही जीव बिहार के जमुई में मिला है, जिसे लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

भटकते हुए गांव पहुंचा हिरणः दरअसल, मामला जिले के खैरा प्रखंड अंतरर्गत खड़ाईच गांव का बताया जा रहा है. शनिवार को एक काला हिरण, जिसे ब्लैक बक भी कहा जाता है, अचानक से गांव में पहुंच गया. पहले तो लोगों को अपने आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि दुर्लभ प्रजाति का यह जीव काला हिरण है. लोग कुछ समझ पाते तब तक हिरण इधर-उधर भागने लगा.

लोगों ने समझा नीलगायः दरअसल, लोगों को लगा कि जंगल से कोई नीलगाय गांव में घुस आया है, जो चारा की तलाश में इधर-ऊधर भटकते रहता है. लोगों ने नीलगाय समझकर उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों को देखते ही हिरण भागने लगा और एक नहर में चला गया, जहां दलदल होने के कारण उसमें फंस गया. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर उसे रस्सी से बांध दिया.

विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूः गांव के किसी व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी. जब सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि लोग जिसे नीलगाय समझ रहे थे, वह काला हिरण है. वही काला हिरण, जिस कारण सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू किया.

प्राथमिकी उपचार के बाद जंगल में छोड़ाः भाग-दौड़ के कारण हिरण जख्मी भी हो गया था. वन विभाग की टीम ने पहले उसे उपचार के लिए पशु अस्पताल ले गए. इलाज कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण मिलने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही.

क्या है सलमान खान का मामलाः 1998 में जोधपुर में सलमान खान की फिल्म 'हम साथ साथ हैं की शूटिंग हो रही थी. अभिनेता साथियों के साथ गांव की तरफ शिकार पर गए थे. गांव के एक व्यक्ति ने काला हिरण को मरा हुआ देखा था. इसके बाद गांव के लोगों ने एक वाहन को वहां से भागते हुए देखा था. इस शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था. इस मामले में वन पदाधिकारी ने अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बु को आरोपी बनाया था. 4 अलग अलग केस दर्ज कराया गया था. कई दिनों तक सलमान खान को जेल में रहना पड़ा था.

इस इलाके में ज्यादा मिलता है काला हिरणः काला हिरण को कृष्णमृग भी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Antilope cervicapra है. इसे भारतीय मृग के नाम से भी जाना जाता है. भारत और नेपाल में मूल रूप से स्थानीय मृग का प्रजाति है. भारत में यह ज्यादातर राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा सहित अन्य क्षेत्र में व्यापक रूप से पाया जाता है. खासकर घास वाले मैदानी इलाके में ज्यादा पाया जाता है. इसे पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में राजकीय पशु घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान को खुली चेतावनी, अगर माफी नहीं मांगी तो..हम कभी भी...', जानें पूरा मामला

बक्सर के नावानगर में 12 एकड़ जमीन में बनेगा हिरणों का अभ्यारण्य, शिकार पर लगाया गया प्रतिबंध

Rohtas News: काला हिरण का शिकार करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, चेनारी थाने के SHO की भूमिका संदिग्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.