ETV Bharat / state

जमुईः NRC और CAA के समर्थन में निकाला गया विशाल जुलूस

एनआरसी और सीएए के समर्थन में जमुई में विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इसके लिए भारी संख्या में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए थे.

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:04 PM IST

jamui
NRC और CAA के समर्थन में लिकाला गया विशाल जुलूस

जमुईः शहर में एनआरसी और सीएए के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. यह जवाहर हाईस्कूल के मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए शगुन वाटिका पहुंचा. इस दौरान बाइक सवार युवक भगवा झंडा और तिरंगा लहराते दिखे.

सुबह से ही बंद रही दुकानें
शहर की सारी दुकानें सुबह से ही बंद रही. जुलूस में आतिशबाजी के साथ कन्हैया कुमार का आजादी वाला एंथम खूब चला. मौके पर पहुंचे जमुई के पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता अजय प्रताप ने बताया कि कांग्रेस और वामपंथी दल एनआरसी और सीएए को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह जुलूस निकाला गया है.

NRC और CAA के समर्थन में लिकाला गया विशाल जुलूस

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार के विरोध में जो आगजनी और मारपीट की जा रही है, वे इसकी निंदा करते हैं. जुलूस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भारी संख्या में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए थे.

जमुईः शहर में एनआरसी और सीएए के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. यह जवाहर हाईस्कूल के मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए शगुन वाटिका पहुंचा. इस दौरान बाइक सवार युवक भगवा झंडा और तिरंगा लहराते दिखे.

सुबह से ही बंद रही दुकानें
शहर की सारी दुकानें सुबह से ही बंद रही. जुलूस में आतिशबाजी के साथ कन्हैया कुमार का आजादी वाला एंथम खूब चला. मौके पर पहुंचे जमुई के पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता अजय प्रताप ने बताया कि कांग्रेस और वामपंथी दल एनआरसी और सीएए को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह जुलूस निकाला गया है.

NRC और CAA के समर्थन में लिकाला गया विशाल जुलूस

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार के विरोध में जो आगजनी और मारपीट की जा रही है, वे इसकी निंदा करते हैं. जुलूस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भारी संख्या में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए थे.

Intro:जमुई " शहर में NRC/CAA के समर्थन में निकाला गया विशाल जुलूस " शहर की सारी दुकाने स्वतः बंद बस चारों तरफ सड़क पर भगवा झंड़ा और तिरंगा ही दिख रहा था जुलूस में पटाखा छोड़ने वाले हथियार से आतिशबाजी भी हुई कन्हैया कुमार का ' आजादी वाला एंथम ' भी चला


Body:जमुई " NRC/CAA के साथ - साथ केंद्र सरकार के समर्थन में शहर में निकाला गया विशाल जुलूस शोभा यात्रा शहर की सारी दुकानें स्वतः बंद रही "

जमुई शहर में आज पहली बार NRC/CAA के समर्थन में विशाल जुलूस शोभा यात्रा निकला बूढ़े बच्चे और जवान सभी इस जुलूस में शामिल हुई आज सुबह से ही शहर की लगभग सारी दुकानें बंद थी सड़क पर वाइक सवार युवक भगवा झंड़ा और तिरंगा लहराते दिख रहे थे

जमुई के जवाहर हाईस्कूल के मैदान से हजारों की भीड़ जुलूस के शक्ल में हाथ में तिरंगा और भगवा झंड़ा लिए NRC/CAA के समर्थन में निकला शहर की सड़कों पर जुलूस के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई शहर के बुधमन तलाव चौक , पुरानी बाजार चौक , थाना चौक , महराजगंज चौक , कचहरी चौक , अतिथि पैलेस मोड़ होते हुए विशाल जुलूस महिसौड़ी ( बाबू - टोला ) स्थित शगुन वाटिका में पहुंचा आज सुबह से ही चौक चौराहे पर जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान डटे हुए थे शहर में धुम - धुमकर एसडीओ लखिन्द्र पासवान , एसडीपीओ रामपुकार सिंह स्थिति पर निगरानी रख रहे थे भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया था

जुलूस में भगवा झंड़े के साथ - साथ तिरंगा और NRC/CAA के समर्थन की तख्तियां भी थी पटाखे छोड़ने वाले हथियार से आतिशबाजी भी खूब की जा रही थी

मौके पर पहुंचे जमुई के पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय प्रताप ने etv bharat से बात करते हुए कहा हमलोग आज CAA or NRC के समर्थन में आज सड़क पर उतरे है हमलोग चाहते है कि जो अफवाह फैलाया जा रहा है विरोधी कोंग्रेस और वामपंथी के द्वारा की मुसलमानों को बाहर कर दिया जाएगा सरकार का विरोध हो रहा है आगजनी हो रही है मारपीट कर रहे है लोग उसका विरोध करना चाहते है NRC और CAA क्या है लोगों को बताना चाहते है लोगों को जागरूक करना चाहते है

जुलूस चाहे विरोध का हो या फिर समर्थन का कन्हैया कुमार का एंथम नारा " मुझे चाहिए आजादी " युवा लगाते दिख रहे है

वाइट --- जमुई पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय प्रताप

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जब से सरकार के द्वारा NRC/CAB/CAA की धोषणा हुई देश के कई हिस्सों के साथ जमुई में भी विरोध प्रदर्शन हुआ जुलूस मार्च निकाला गया लेकिन आज पहली बार इसके समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया शहर की लगभग सभी दुकानें स्वतः बंद रही आज दिनभर " भारी संख्या में सुरक्षा बल सुबह से ही चौक चौराहे पर डटे रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.